1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोरोना: भारत अब तीसरा सबसे प्रभावित देश

चारु कार्तिकेय
६ जुलाई २०२०

कोरोना वायरस के संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के साथ भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश बन गया है. कुल मामलों की संख्या में रूस को भी पीछे कर देने के बाद, भारत में अब सिर्फ अमेरिका और ब्राजील से कम मामले हैं.

Indien Coronavirus
तस्वीर: Reuters/F. Mascarenhas

पिछले 24 घंटों में भारत में 24,000 से भी ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जिन से कुल मामलों की संख्या 6.9 लाख से भी ज्यादा हो गई. भारत के मुकाबले रूस में 6.8 लाख मामले हैं. 28 लाख से भी ज्यादा कुल मामलों के साथ अमेरिका अभी भी सबसे प्रभावित देश बना हुआ है और वहां मामलों के कम होने का कोई संकेत अभी तक नजर नहीं आया है. दूसरे नंबर पर ब्राजील हैं, जहां 15 लाख से भी ज्यादा मामले हैं.

यह स्थिति पिछले कुछ दिनों के मुकाबले ज्यादा चिंताजनक इसलिए भी है क्योंकि पिछले 24 घंटों में राष्ट्रीय स्तर पर जितने सैंपलों की जांच की गई वो पिछले कुछ दिनों की औसत से कम है. जहां पिछले कई दिनों से प्रतिदिन 2.50 लाख के आस पास सैंपलों की जांच हो रही थी, पिछले 24 घंटों में सिर्फ 1,80,596 सैंपलों की जांच की गई है.

कई राज्यों में स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. कुल 2,06,619 मामलों के साथ महाराष्ट्र अभी भी सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है. दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां 1,11,151 मामले हो गए हैं. पश्चिम बंगाल में अब प्रतिदिन पहले से भी ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. रविवार 5 जुलाई को राज्य में 895 नए मामले सामने आए और 21 लोगों की मौत हो गई. राज्य सरकार ने ज्यादा मामले वाले राज्यों से राजधानी कोलकाता के लिए आने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया है.

चेन्नई में दोबारा लागू हुई तालाबंदी में लोगों को रोक कर चेकिंग करते हुए पुलिसकर्मी. 19 जून की तस्वीर.तस्वीर: AFP/A. Sankar

फिर से तालाबंदी

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में भी नए मामलों के आने की दर से चिंतित हो कर प्रशासन ने शहर में एक सप्ताह तक कड़ी तालाबंदी की घोषणा कर दी है. इस दौरान दवाएं और कुछ आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अलावा शहर लगभग पूरी तरह से बंद रहेगा और सिर्फ अति-आवश्यक कारणों से लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी.

केंद्र सरकार ने सोमवार से सभी ऐतिहासिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन कुछ राज्य अभी इस विषय में सावधानी बरत रहे हैं. उत्तर प्रदेश के आगरा में संक्रमण और फैलने की आशंकाओं के बीच, स्थानीय प्रशासन ने ताज महल और अन्य स्मारकों को अभी बंद ही रखने का फैसला किया है.

वैक्सीन पर विवाद

इसी बीच भारत में कोविड-19 से बचने की वैक्सीन को लेकर काफी विवाद हो गया है. पिछले सप्ताह टीके पर काम रही टीम को आईसीएमआर द्वारा जारी 15 अगस्त की समय-सीमा की आलोचना होने के बाद, रविवार को विज्ञान मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि टीके की 2021 से पहले तैयार होने की संभावना नहीं है. अभी इधर इन विरोधाभासी बयानों पर चर्चा हो ही रही थी, तब तक विज्ञप्ति का संशोधन कर उसमें से 2021 वाली लाइन हटा दी गई.

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे वैक्सीन के ट्रायल के दौरान एक वालंटियर को टीके का एक डोज दिया जा रहा है.तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/University of Oxford

इसके बारे में पूछे जाने पर पीआईबी के एक अधिकारी ने एक वेबसाइट को बताया कि उस लाइन को इसलिए हटा दिया गया क्योंकि वो गलती से लिखी गई थी और उस पर से उनका ध्यान हट गया था. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनेका का कहना है कि जिस वैक्सीन पर वे काम कर रहे हैं उसके अक्टूबर 2020 तक तैयार हो जाने की संभावना है. 

क्या हवा के रास्ते भी फैलता है वायरस

इसी बीच, कोरोना वायरस के फैलाव को लेकर उपलब्ध जानकारी में एक बड़ा संशोधन होने की संभावना है. अमेरिकी अखबार न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर के सैकड़ों वैज्ञानिकों ने कहा है कि यह संभव है कि वायरस हवा के रास्ते फैलता हो और उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन को इसे आधिकारिक जानकारी के रूप में जारी करने का आग्रह किया है.

संगठन अभी तक कहता आया है कि वायरस नाक या मुंह से निकली छोटी बूंदों के जरिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलता है. लेकिन अब 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने कहा है कि वायरस के और भी छोटे कणों से फैलने के प्रमाण मिले हैं. इन वैज्ञानिकों का कहना है कि बूंदों का आकार जो भी हो, ये नए प्रमाण इस बात का संकेत हैं कि वायरस हवा के जरिए भी फैलता है और इस वजह से इससे बचने के लिए नए दिशा-निर्देशों की जरूरत है. संगठन ने अभी तक इस विषय में कुछ नहीं कहा है.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें