भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,97,535 हो गई है. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमित देशों की सूची में चौथे स्थान पर आ गया है. भारत से आगे अब सिर्फ अमेरिका, ब्राजील और रूस हैं.
विज्ञापन
भारत ने पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के एक दिन में 10,000 नए मामलों का मनोवैज्ञानिक बैरियर पार कर लिया. 10,956 नए मामलों के साथ देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,97,535 हो गई है. इसमें 1,41,842 सक्रिय मामले हैं. इन आंकड़ों के साथ भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमित देशों की सूची में चौथे स्थान पर आ गया है और ब्रिटेन को पीछे कर दिया है. भारत से आगे अब सिर्फ अमेरिका, ब्राजील और रूस हैं.
मरने वालों की संख्या में भी पिछले 24 घंटो में अभूतपूर्व उछाल आई. कुल 396 मौतों के साथ अभी तक देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 8,498 हो गई है. देश में पिछले 24 घंटों में 1,50,305 टेस्ट किए गए. भारत में अभी भी बहुत सीमित मात्रा में टेस्ट किए जा रहे हैं. हर 10 लाख लोगों पर 4,000 से भी काम टेस्ट किए जा रहे हैं जबकि अमेरिका में ये आंकड़ा 70,000 के आस पास है और रूस में 1,00,000 के आस पास.
राज्यों में सबसे बुरा हाल अभी भी महाराष्ट्र का ही है, जहां रिकॉर्ड 3,607 नए मामलों के सामने आने के साथ कुल मामलों की संख्या 97,648 हो गई है. अकेले मुंबई में 54,085 मामले हो चुके हैं और 1,954 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल 38,716 मामलों के साथ तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर दिल्ली है जहां एक दिन में रिकॉर्ड 1877 नए मामलों के साथ कुल मामलों की संख्या 34,687 हो गई. दिल्ली सरकार मरने वालों की संख्या 1,085 बता रही है लेकिन शहर की तीनों नगरपालिकाओं का कहना है कि उनके श्मशान घाटों से ली गई गिनती के अनुसार मरने वालों की संख्या 2000 से ऊपर है.
चिंताजनक बात ये है की आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं और देश में कहीं से राहत की कोई खबर नहीं आ रही है. लगातार बढ़ते हुए इन आंकड़ों को देखते हुए कुछ राज्यों ने तालाबंदी के कुछ प्रतिबंधों को फिर से लागू करने का फैसला कर लिया है. पंजाब ने वीकेंड और सार्वजनिक अवकाश के दिनों में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिए हैं. झारखण्ड और केरल में भी इसी दिशा में कदम उठाने पर विचार किया जा रहा है.
कई देश हफ्तों की कड़ी तालाबंदी से बाहर आ रहे हैं, लेकिन लोग एक दूसरे से दूरी बनाए रखने की हिदायत को नहीं भूल रहे हैं. पार्क हो या धार्मिक स्थल, बीच हो या खुले सिनेमाघर, देखिये कैसे दुनिया भर में हो रहा है इसका पालन.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Assanimoghaddam
रेलवे टिकटघर, भारत
भारत में लॉकडाउन में ढील के बाद रेलगाड़ियां चलने लगी हैं. रेलवे टिकट काउंटर पर सोशल डिस्टैंसिंग का ख्याल रखते हुए टिकट कटवाने की सुविधा है.
तस्वीर: Reuters/A. Abidi
मस्जिद, इंडोनेशिया
जकार्ता की एक बड़ी मस्जिद में एक दूसरे से दूरी बना कर नमाज अदा करते लोग. इंडोनेशिया में कई प्रतिबंध जून के अंत तक लागू रहेंगे, लेकिन मस्जिदों में नमाज अदा करने की इजाजत दे दी गई है.
तस्वीर: picture-alliance/AA/A. Raharjo
ड्राइव इन सिनेमा, जर्मनी
जर्मनी के कोलोन में ड्राइव-इन सिनेमा में अपनी गाड़ियों में बैठे फुटबाल मैच देखते लोग. जर्मनी में लीग फुटबाल मैचों का आयोजन होने लगा है लेकिन स्टेडियमों में दर्शकों का जाना मना है.
तस्वीर: picture-alliance/N. Schmidt
समुद्र तट, तुर्की
तुर्की के अंताल्या में समुद्र के किनारे धूप का आनंद लेने के लिए सजाए गए सन-बेड. तुर्की में समुद्र-तट को जनता के लिए खोल दिया गया है. दूरी बनाए रखना और मास्क पहनना अनिवार्य है.
तस्वीर: picture-alliance/AA/M. Ciftci
पार्क, रूस
रूस के कजान शहर में पार्क में बड़े बड़े गोलों के अंदर बैठे हुए लोग. शुरुआती तालाबंदी के बाद अब रूस में भी कोरोना वायरस से संबंधित प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Sputnik/M. Bogodvid
नर्सिंग होम, फ्रांस
बोरबोर्ग में एक नर्सिंग होम ने एक टेंट लगाया है. यहां मरीज और उनके रिश्तेदार अलग अलग रास्तों से टेंट में प्रवेश कर पारदर्शी प्लास्टिक के दोनों तरफ बैठ कर बातें कर सकते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/abaca/J. Sebadelha
नर्सिंग होम, फ्रांस
नर्सिंग होम के विशेष टेंट की बाहर से तस्वीर. दोनों छोरों पर दरवाजे हैं जिनसे अंदर जाया जा सकता है. इस तरह के टेंटों को पहले पर्यटन के लिए डिजायन किया गया था.
तस्वीर: picture-alliance/abaca/J. Sebadelha
बेरूत, लेबनान
लेबनान में संसद की बैठक भी सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन करते हुए हुई. लॉकडाउन के दौरान भी ये लोगों के लिए एक मिसाल थी.
ऑकलैंड में मैटाकाना सिनेमा घर खुल गया है और दर्शक फिर से वापस लौट आए हैं. लेकिन यहां भी सोशल डिस्टैंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है.
तस्वीर: Getty Images/F. Goodall
ट्रेक्टर सिनेमा, जर्मनी
जर्मनी के लोअर सैक्सनी में एक बड़े चारागाह में किसान अपने अपने ट्रैक्टरों में बैठ कर परदे पर फिल्म देख रहे हैं. ट्रैक्टरों के बीच की दूरी पर ध्यान दिया आपने?