1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोरोना: भारत में कुल मामले 5000 के पार

चारु कार्तिकेय
८ अप्रैल २०२०

बुधवार 8 अप्रैल की सुबह तक कोविड-19 संक्रमण के कुल 5194 मामले आ गए थे. अभी तक जांच किए गए कुल सैंपलों की संख्या है 1,14,015. कुल मामलों में मरने वालों की संख्या है 149. पिछले 24 घंटों में 35 लोगों की जान चली गई.  

Coronavirus Indien
तस्वीर: picture-alliance/Pacific Press/S. Pan

भारत में पूरे देश में लागू तालाबंदी की समय सीमा खत्म होने में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के नए मामलों की संख्या अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. बुधवार 8 अप्रैल की सुबह तक कोविड-19 संक्रमण के कुल 5194 मामले आ गए थे. अभी तक जांच किए गए कुल सैंपलों की संख्या है 1,14,015. कुल मामलों में मरने वालों की संख्या है 149. पिछले 24 घंटों में 35 लोगों की जान चली गई. जबकि ठीक हो जाने वालों की कुल संख्या है 402. राज्यों में, महाराष्ट्र में स्थिति सबसे बुरी है. वहां कुल मामलों की संख्या 1,000 के ऊपर जा चुकी है. मरने वालों की संख्या भी 64 हो गई है.

दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, 690 मामलों और सात मौतों के साथ. दिल्ली तीसरे नंबर पर है, जहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 576 और मरने वालों की संख्या नौ है. पूरे देश में ऐसा कोई भी दूसरा शहर नहीं है जिसमें इतने मामले हों. दिल्ली में तीन कन्टेनमेंट जोन भी घोषित कर दिए गए हैं, पूर्वी दिल्ली में दिलशाद गार्डन, दक्षिणी दिल्ली में निजामुद्दीन और दक्षिणी दिल्ली में ही दक्षिण मोती बाग में.

तस्वीर: Reuters/A. Abidi

सोशल डिस्टेंसिंग की अहमियत पर एक बार फिर जोर देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अगर कोविड-19 के एक भी मरीज सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन नहीं करता है तो वह एक व्यक्ति 30 दिनों में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है. इसी बीच 14 अप्रैल के बाद भी पूरे देश में तालाबंदी जारी रखनी चाहिए या धीरे धीरे हटा देनी चाहिए इस पर गंभीर विमर्श चल रहा है. कई राज्य सरकारें कह चुकी हैं कि इसे जारी रखना ही बेहतर होगा, लेकिन केंद्र ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंत्रियों के एक समूह ने प्रस्ताव दिया है कि पूरे देश में कम से कम स्कूल, कॉलेजों को और चार सप्ताह तक बंद रखा जाना चाहिए. इसके अलावा समूह ने भीड़-भाड़ वाले धार्मिक संस्थानों और शॉपिंग मॉल पर भी प्रतिबन्ध लगाए रखने का प्रस्ताव दिया है.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें