1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

कोरोना वायरसः शिप से 119 से भारतीयों का रेस्क्यू

आमिर अंसारी
२७ फ़रवरी २०२०

एयर इंडिया के विशेष विमान ने जापान के डायमंड प्रिंसेस क्रूज शिप में फंसे 119 भारतीयों और 5 विदेशी नागरिकों का एयरलिफ्ट किया है. कोरोना प्रभावित चीनी शहर वुहान से भी नागरिकों को रेस्क्यू किया गया है.

Japan Yokohama Kreuzfahrtschiff Princess Diamond mit Corona-Kranken
तस्वीर: picture-alliance/Xinhua/Du Xiaoyi

जापान के योकोहामा तट पर खड़े डायमंड प्रिसेंस जहाज में फंसे 119 भारतीयों और पांच विदेशी नागरिकों को एयर इंडिया के विशेष विमान से भारत वापस लाया गया है. विदेशियों में श्रीलंका, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और पेरू के नागरिक शामिल हैं. यह सभी लोग कई दिनों से डायमंड प्रिसेंस क्रूज शिप में फंसे हुए थे और सरकार से रेस्क्यू की अपील भी कर रहे थे.

क्रूज शिप में फंसे भारतीयों को निकालने में मदद के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जापानी अधिकारियों को धन्यवाद दिया है. जयशंकर ने ट्वीट किया, "एयर इंडिया की फ्लाइट अभी टोक्यो से दिल्ली में उतरी है. कोरोना वायरस के कारण जापान के क्रूज शिप डायमंड प्रिंसेस पर फंसे 119 भारतीय और 5 श्रीलंका, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और पेरू के नागरिक को लाया गया है."

डायमंड प्रिंसेस क्रूज शिप में 3,711 लोगों को तब से अलग थलग रखा गया था जब पता चला कि उसमें सवार एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित है. 5 फरवरी को ही क्रूज शिप को तट पर रोक लिया गया था और उसमें सवार लोगों को उतरने से रोक दिया गया था. शिप में 138 भारतीय फंसे हुए थे, जिसमें 16 कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. संक्रमित भारतीयों का इलाज जापान में ही होगा. जिन लोगों को रेस्क्यू कर दिल्ली लाया गया है उन्हें दिल्ली के छावला स्थित आईटीबीपी कैंप में निगरानी में रखा जाएगा.

दूसरी ओर भारतीय वायुसेना का विशेष विमान चीन के वुहान प्रांत से गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंचा. इस विशेष विमान में 112 लोग सवार थे जिनमें 76 भारतीय शामिल हैं. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद इन्हें विशेष कैंप में अगले 14 दिन तक निगरानी में रखा जाएगा.

वुहान से लौटे 36 विदेशी नागरिकों में बांग्लादेश, म्यांमार, मालदीव, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका और मेडागास्कर के नागरिक हैं. बुधवार को भारतीय वायुसेना का विशेष विमान सी-17 ग्लोबमास्टर वुहान गया था, जिसमें 15 टन चिकित्सा उपकरण भेजा गया था. मदद के तौर पर भारत ने मास्क, दस्ताने और अन्य इमरजेंसी चिकित्सा उपकरण भेजे थे.

कोरोना वायरस ने 37 देशों के 80,000 लोगों को संक्रमित किया है, जबकि इस जानलेवा वायरस के कारण 2,500 से अधिक लोगों की कुछ ही महीने में मौत हो चुकी है. इससे पहले फरवरी महीने की शुरुआत में चीन से 640 लोगों को भारत वापस लाया गया था.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें