1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन के बाद दुनिया के कई देश संकट में

आमिर अंसारी
३ मार्च २०२०

गुजरते घंटे के साथ कोरोना वायरस के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. यूरोप, अमेरिका और एशिया इस वायरस से जूझ रहा है तो वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा सही उपाय अपनाने से इसे रोका जा सकता है.

Brasilien Coronavirus
तस्वीर: picture-alliance/NurPhoto/FotoRua/F. Vieira

दुनियाभर में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यूरोप और अमेरिका में हर रोज इस वायरस से जुड़े नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एधानोम घेब्रेयसस ने कहा है, "हमने पहले कभी सांस के जरिए फैलने वाले ऐसे रोग को नहीं देखा है जो सामुदायिक स्तर पर फैलने में सक्षम है. लेकिन इस पर सही उपायों के साथ काबू किया जा सकता है.” 60 से अधिक देशों में कोविड-19 के 90,000 के मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि इस वायरस के कारण अब तक 3,100 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है. मौत के सबसे अधिक मामले चीन में दर्ज किए गए हैं. चीन के बाहर दक्षिण कोरिया में 600 नए मामले दर्ज होने के साथ यह आंकड़ा 4,800 के करीब पहुंच चुका है. दूसरी तरफ इस वायरस से अब तक सुरक्षित रहने वाले देश अमेरिका में भी 6 मौतें हो चुकी हैं. यह सभी मौतें वॉशिंगटन में हुईं हैं.

वहीं यूरोपीय संघ में 2,100 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है. यूरोप में इटली सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. इटली में स्वास्थ्य अधिकारियों ने 2,000 से अधिक कोविड-19 के मामले दर्ज किए हैं, जबकि वहां मरने वालों की संख्या 52 हो गई है. ये सभी मृतक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. जर्मनी में भी पिछले चौबीस घंटों में ताजा मामले दो गुना बढ़ गए हैं. जर्मनी के पूर्वी राज्य थुरिंजिया और ब्रांडेनबुर्ग ने अपना-अपना पहला मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही जर्मनी में वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 157 हो गई है.

तस्वीर: AFP/U. Ekpei

सोमवार को ही यूरोपीय संघ ने जोखिम की श्रेणी को मध्यम से बढ़ाकर उच्च श्रेणी कर दिया. दुनिया के कई देशों में फैलने वाली बीमारी सबसे पहले चीन में पाई गई थी और यहीं से इसने पूरी दुनिया में पैर फैलाना शुरू किया. लोगों की यात्रा से भी बीमारी के फैलने को जोड़ कर देखा जाता रहा है. सोमवार को ही वायरस के कई नए शहरों में फैलने की रिपोर्ट सामने आई है, जिनमें न्यूयॉर्क, मॉस्को और बर्लिन शामिल हैं. इसी के साथ पहली बार संक्रमण की पुष्टि सऊदी अरब, लातविया, इंडोनेशिया, मोरक्को, ट्यूनीशिया, सेनेगल, जॉर्डन और पुर्तगाल में हुई है.

भारत में भी दो नागरिकों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सरकार सतर्क हो गई है. सरकार ने चीन, ईरान, इटली, सिंगापुर समेत 12 देशों से आने वाले लोगों की 21 हवाई अड्डों समेत 77 बंदरगाहों पर स्वास्थ्य जांच बढ़ा दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि हवाई अड्डों पर अब तक 5 लाख 50 हजार से अधिक यात्रियों की जांच की जा चुकी है, वहीं बंदरगाहों पर 12 हजार से अधिक यात्रियों की जांच हो चुकी है.

भारतीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम की नेपाल से लगी सीमाओं पर भी जांच की जा रही है. हर्षवर्धन के मुताबिक इन इलाकों में अब तक 10 लाख से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है. इस बीच एयर इंडिया की 25 फरवरी की वियना-दिल्ली उड़ान में कोविड-19 के संक्रमित यात्री होने के कारण क्रू के सभी सदस्यों को अपने घर में 14 दिनों के लिए रहने को कहा गया है.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या "ना" करें

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें