1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोरोना वायरस: पहली बार एक दिन में 200 से ज्यादा नए मामले

चारु कार्तिकेय
३१ मार्च २०२०

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के नए मामलों में अचानक 227 नए मामलों की उछाल आई है और कुल मामलों का आंकड़ा 1200 के पार जा पहुंचा है. मरने वालों की संख्या 32 हो गई है.

Indien Hyderabad Ausgangssperre wegen Coronavirus
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Kumar

भारत में जैसे जैसे तालाबंदी के दिन बीतते जा रहे हैं, वैसे वैसे कोरोना वायरस के संक्रमण के नए मामलों में तेजी आती जा रही है. सोमवार 30 मार्च को नए मामलों में अचानक 227 नए मामलों की उछाल आई और कुल मामलों का आंकड़ा 1200 के पार जा पहुंचा. इनमें लगभग 100 व्यक्ति ऐसे भी हैं जो ठीक हो गए. मरने वालों की संख्या 32 हो गई है. राज्यों में सबसे बड़ी वृद्धि राजधानी दिल्ली में देखी गई, जहां एक ही दिन में 25 नए मामले सामने आये. दिल्ली में कुल मामलों की संख्या अब 97 हो गई है. 

दिल्ली में संक्रमण के एक संभावित समूह पर विशेष रूप से एजेंसियों की नजर है. दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तालाबंदी शुरू होने से पहले 18 मार्च को तब्लीग-ए-जमात हुई थी, जमात के जरिए इस्लाम धर्म से जुड़ी शिक्षा दी जाती है. इस जमात में भारत के अलावा मलेशिया, इंडोनेशिया, सऊदी अरब और किर्गिस्तान से आये 2000 से भी ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था. बताया जा रहा है कि इनमें से करीब 1400 लोग तालाबंदी के पहले वहां से निकल नहीं पाए और वहीं कई दिनों तक फंसे रहे. 

इनमें से कई लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. चिंता की बात यह भी है कि पिछले कुछ दिनों में यह सब लोग दिल्ली से निकल अलग अलग राज्यों में अपने अपने घर भी चले गए जिस से संक्रमण फैल गया. तेलंगाना में इनमें से छह संक्रमित लोगों की और श्रीनगर में एक की मौत हो चुकी है. इनमें से नौ लोगों को और उनमें से एक की पत्नी को अंडमान और निकोबार में संक्रमित पाया गया है. दिल्ली में इनमें से 300 से ज्यादा व्यक्तियों को अलग थलग कर दिया गया है और वे संक्रमित हैं या नहीं यह जानने के लिए उनके टेस्ट किये जा रहे हैं.

तस्वीर: Reuters/M. Sabharwal

पूरे निजामुद्दीन इलाके को सील कर दिया है और सम्मलेन में भाग लेने वाले सभी लोगों और वो सब जिस जिस से वो संपर्क में आये उन्हें ढूंढने और उनका टेस्ट करने की कार्रवाई चल रही है. 

दिल्ली में एक और इलाका चिंता का कारण बन रहा है. केंद्रीय दिल्ली के सुप्रसिद्ध राम मनोहर लोहिया अस्पताल के अंदर संक्रमण के फैल जाने का अंदेशा है. रविवार को अस्पताल में आये एक मरीज को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और उसके बाद उससे संपर्क में आये कम से कम 17 डॉक्टरों और नर्सों को क्वारंटीन कर दिया गया है और उनके सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं.

देश में 10 "हॉटस्पॉट"?

इंडियन एक्सप्रेस अखबार ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा है कि सरकार ने पूरे देश में 10 "हॉटस्पॉट" चिन्हित किये हैं जहां संक्रमण का असामान्य प्रसार देखा गया है. इन स्थानों पर अब जांच बढ़ाई जाएगी ताकि संक्रमण के कुल मामलों का पता लगाया जा सके और रोकथाम की जा सके. इनमें से दो राजधानी दिल्ली में ही हैं - निजामुद्दीन और दिलशाद गार्डन. बाकी आठ हैं उत्तर प्रदेश में नोएडा और मेरठ, राजस्थान में भीलवाड़ा, गुजरात में अहमदाबाद, केरल में कासरगोड़ और पथनमथिट्टा, और महाराष्ट्र में मुंबई और पुणे. 

तस्वीर: Reuters/A. Dave

अब कई इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं जो यह संकेत दे रहे हैं कि भारत में सामुदायिक प्रसार या कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है, लेकिन सरकार का अभी भी मानना है कि इसकी शुरुआत नहीं हुई है.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें