1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोरोना वायरस: भारत में कम जांच होने पर विवाद

चारु कार्तिकेय
१८ मार्च २०२०

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 147 हो गए हैं. भारत में अभी सिर्फ उन लोगों की जांच हो रही है जिनमें संक्रमण के लक्षण पाए जा रहे हैं और साथ साथ उनका हाल ही में विदेश यात्रा का इतिहास है.

Indien Neu Delhi | Coronavirus
तस्वीर: Getty Images/Y. Nazir

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 147 हो गए हैं. दिल्ली-एनसीआर में ही मंगलवार 17 मार्च को एक साथ चार नए मामले आमने आये. सभी मामलों में पाया गया कि संक्रमित व्यक्ति हाल ही में विदेश दौरे पर गए थे. पूरे देश में संक्रमण के मामलों की सबसे ज्यादा संख्या अभी भी महाराष्ट्र में ही बनी हुई है और वो 39 पर स्थिर है.

भारत को अब संक्रमण के दूसरे चरण में बताया जा रहा है. इंडियन कॉउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार इसका मतलब है कि भारत में अभी वायरस का सामुदायिक स्तर पर प्रसार (कम्युनिटी ट्रांसमिशन) नहीं हो रहा है. आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने कहा है, "तीसरा चरण कम्युनिटी ट्रांसमिशन का होता है और हम उम्मीद करते हैं कि हम उस चरण तक पहुंचेंगे ही नहीं." इटली और स्पेन इस समय तीसरे चरण में हैं.

भारतीय सेना में संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. सिपाही की उम्र 34 साल है और वो लद्दाख में तैनात था. उसे अलग-थलग कर दिया गया है. उसके पिता ईरान से 27 फरवरी को लौटे थे. उसके बाद उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया था और छह मार्च को उन्हें संक्रमित पाया गया. सिपाही की बहन,पत्नी और दोनों बच्चों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है.

तस्वीर: DW/S. Chabba

ईरान अभी भी संक्रमण का एक बड़ा केंद्र बना हुआ है और वहां अभी भी कई भारतीय फंसे हुए हैं. भारत सरकार ने उनकी जांच के लिए डॉक्टरों की एक टीम ईरान भेजी थी और उन डॉक्टरों के अनुसार उनमें से 250 भारतीयों को संक्रमित पाया गया है. विदेश मंत्रालय ने इस रिपोर्ट का खंडन किया है और कहा है कि इन भारतीयों के संक्रमित होने की पुष्टि अभी नहीं हुई है.

इसी बीच, भारत में जांच की रणनीति पर सवाल उठ रहे हैं. भारत में अभी सिर्फ उन लोगों की जांच हो रही है जिनमें संक्रमण के लक्षण पाए जा रहे हैं और साथ-साथ उनका हाल ही में विदेश यात्रा का इतिहास है. इस सीमित जांच से कुछ जानकार संतुष्ट नहीं हैं और वे कह रहे हैं कि इस से संक्रमण के मामलों की असली संख्या कहीं दबी ना रह जाए. लेकिन आईसीएमआर अपने निर्णय पर अडिग है और कह रहा है कि अभी जांचों को बड़ी संख्या में बढ़ाने का समय नहीं आया है.

उधर यूरोप कोविड-19 के संक्रमण से जूझ रहा है.इटली, फ्रांस और स्पेन में तालाबंदी लागू है और जर्मनी ने खतरे के स्तर को मध्यम से बढ़ा कार भारी कर दिया है. जर्मनी में इस वक्त 9,000 से ज्यादा संक्रमण के मामले हैं और 24 मौतें हो चुकी हैं.

अमेरिका में संक्रमण सभी 50 राज्यों तक फैल गया है और पूरे देश में 100 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. संक्रमण के मामले 6,421 हैं.

तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Altaffer

पूरे विश्व में संक्रमण के 1,97,168 मामले हो गए हैं और 7,905 लोग मारे जा चुके हैं. थोड़ी राहत देने वाली बात यह है कि पूरे विश्व में 80,840 लोग संक्रमण से ग्रसित होने के बाद ठीक हो चुके हैं.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें