1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोर्ट में पेश हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो

३१ जुलाई २०१७

खेल जगत का सबसे महंगा सितारा सोमवार को खामोशी से मैड्रिड की अदालत में पेश हुआ. पिच पर धुरंधरों से उलझने वाले रोनाल्डो में पेशी के बाद सफाई देने करने की शक्ति भी नहीं बची थी.

Spanien Madrid Cristiano Ronaldo auf dem Weg zum Gericht
तस्वीर: picture-alliance/Europa Press

दुनिया में सबसे ज्यादा आमदनी वाले खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सोमवार को मैड्रिड की अदालत में पेश होना ही पड़ा. 32 साल के फुटबॉल स्टार पर 1.47 करोड़ यूरो का टैक्स चुराने का आरोप है. लियोनेल मेसी के बाद स्पेन के टैक्स अधिकारियों के जाल में फंसने वाले रोनाल्डो दूसरे सुपरस्टार फुटबॉलर हैं.

बीते साल अर्जेंटीना और बार्सिलोना के लिए खेलने वाले मेसी को 21 महीने की जेल की सजा सुनायी गयी. पहला और एक वित्तीय अपराध होने के कारण मेसी की सजा की सजा टल गयी. लेकिन उन्हें 2,52,000 यूरो का जुर्माना भरना पड़ा. लेकिन रोनाल्डो पर तो मेसी से ढाई गुना ज्यादा टैक्स चोरी का आरोप है. मेसी ने जहां 41 लाख यूरो की टैक्स चोरी की, वहीं रोनाल्डो पर 1.47 करोड़ यूरो गोलमाल करने के आरोप हैं.

31 जुलाई 2017 को पहली बार रोनाल्डो इस सिलसिले में मैड्रिड के पड़ोसी इलाके पोजुएलो की अदालत में पेश हुए. आधे घंटे की पेशी के दौरान रोनाल्डो ने अपने बचाव से जुड़े सबूत सामने रखे. पुर्तगाल और रियाल मैड्रिड के स्टार स्ट्राइकर ने पेशी से पहले मीडिया से बातचीत करने का वादा किया था. लेकिन पेशी के बाद रोनाल्डो चुपचाप अंडरग्राउंड पार्किंग में खड़ी अपनी गाड़ी में सवार होकर निकल गये.

अभियोजन पक्ष के मुताबिक रोनाल्डो ने 2010 के कंपनी स्ट्रक्चर नियम का फायदा उठाते हुए स्पेन में कमाये गये पैसे को टैक्स अधिकारियों से छुपाया. अभियोजन पक्ष के मुताबिक ऐसे कदम उठाकर उन्होंने स्पेन के प्रति अपनी वित्तीय जवाबदेही जानबूझकर तोड़ी है. रोनाल्डो के मैनेजमेंट ने आरोपों को खारिज किया है.

अब अदालत को रोनाल्डो पर आरोप तय करने है. स्पेन के वित्त विशेषज्ञों के संघ के मुताबिक अगर अदालत ने मामले को ट्रायल में भेजा और रोनाल्डो को सजा हुई तो उन्हें 2.8 करोड़ यूरो का जुर्माना व साढ़े तीन साल की जेल की सजा हो सकती है.

(सबसे ज्यादा टैक्स वाले देश)

ओएसजे/आरपी (एएफपी, रॉयटर्स)

 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें