1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोलंबिया और वेनेजुएला के कूटनीतिक रिश्ते बहाल

११ अगस्त २०१०

कोलंबिया के राष्ट्रपति युआन मैन्युएल सांतोस और वेनेजुएला के राष्ट्रपति हूगो शावेज ने आपसी सहमति से कूटनीतिक रिश्ते बहाल कर लिए हैं. कोलंबिया ने वेनेजुएला पर विद्रोहियों को शरण देने का आरोप लगाते हुए संबंध तोड़े लिए थे.

शावेज ने की नई शुरुआत की अपीलतस्वीर: ap

अमेरिका के नजदीकी समझे जाने वाले कोलंबिया के नए राष्ट्रपति सांतोस ने कहा, "हमने पुरानी बातों को भूल कर भविष्य की ओर देखने का फैसला किया है." सांतोस ने शनिवार को ही राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाला है. कोलंबिया की राजधानी सांता मार्ता में वेनेजुएला के राष्ट्रपति शावेज से मुलाकात के बाद सांतोस ने उनसे हाथ मिलाया और कूटनीतिक रिश्ते बहाल करने की घोषणा की. दोनों देश सीमा पार सुरक्षा समिति बनाने, पर सहमत हो गए हैं. वेनेजुएला ने कोलंबिया के निर्यातकों का कर्ज चुकाने का वादा किया है. यह कर्ज करीब 80 करोड़ डॉलर का है.

राष्ट्रपति अल्वारो उरिबे के दौर में रिश्तों में रही खटासतस्वीर: AP/ dpa/ DW-Montage

दोनों देशों के बीच कई महीनों से तनाव रहा है और कोलंबिया ने वेनेजुएला पर व्यापार रोकने और रिश्ते तोड़ने का आरोप लगाया. लेकिन अब कोलंबिया और वेनेजुएला नई शुरुआत के लिए तैयार दिख रहे हैं. इसका एक कारण सात अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार को फिर से शुरू करना भी है. शावेज ने सांतोस को आश्वासन दिया, "मेरी दोस्ती पर भरोसा रखो. मुझे हमेशा इस बात का दुख रहेगा कि कोलंबिया की पिछली सरकार के साथ कैसे हमारे संबंध खराब होते चले गए."

कोलंबिया ने आरोप लगाया था कि हूगो शावेज कोलंबियाई छापामार लड़ाकों को शरण दे रहे हैं जबकि वेनेजुएला की शिकायत रही है कि कोलंबिया अमेरिका को सैन्य अड्डे मुहैया करा रहा है. ये मुद्दे और विचाराधारा के स्तर पर मतभेद सुलटने आसान नहीं हैं और सांतोस ने सजगता दिखाते हुए कहा कि आपसी संबंधों में नजदीकी धीरे धीरे लेकिन मजबूती से आएगी.

कोलंबिया में लंबे समय से गुरिल्ला संघर्ष चल रहा है जो वेनेजुएला की सीमा को भी पार कर चुका है. शावेज की शिकायत है कि कोलंबियाई सेना सीमा को सुरक्षित करने के लिए कड़े कदम नहीं उठा रही है. लेकिन शावेज विचाराधारा के स्तर पर कोलंबिया के मार्क्सवादी फार्क विद्रोहियों के नजदीकी कहे जाते हैं. लेकिन शावेज इसे अमेरिकी प्रोपेगेंडा करार देते हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें