1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोलकाता, आईपीएल से अलविदा

२० अप्रैल २०१०

आईपीएल के इस वर्ष के संस्करण में अपनी सबसे बड़ी जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल-3 से विदा ली. सेमीफ़ाइनल मे मुंबई, डेक्कन, बंगलौर और चेन्नई पहुंचे.

तस्वीर: AP

20 अंकों के साथ मुंबई की टीम पहले स्थान पर थी, और इसलिए सोमवार के मैच में सचिन, हरभजन या ज़हीर सरीखे खिलाड़ियों को विश्राम दिया गया. दूसरे स्थान पर 16 अंकों के साथ डेक्कन चार्जर्स है. इसके बाद चेन्नई, बंगलौर, दिल्ली और कोलकाता के 14-14 अंक हैं. नेट रन रेट के आधार पर चेन्नई तीसरे और बंगलौर चौथे स्थान पर है. अब बंगलौर और मुंबई के बीच पहला और चेन्नई व डेक्कन के बीच दूसरा सेमीफ़ाइनल मैच होगा.

सचिन के स्थान पर कप्तानी कर रहे ब्रावो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया, और उसी के साथ नेट रन रेट सुधार कर पहले चार के बीच जगह बनाने की कोलकाता की सैद्धांतिक संभावना भी ख़त्म हो गई. मुंबई की टीम अपनी पारी में 8 विकेट पर 133 बना सकी, जिसमें सौरभ तिवारी के 46 और रायडू के 27 रन शामिल थे. मुरली कार्तिक ने 4 ओवरों में 20 रन देकर दो विकेट लिए. कोलकाता की टीम ने एक विकेट खोकर 17.3 ओवरों में यह लक्ष्य पूरा कर लिया. मैक्कुलम ने नाबाद 57 रनों की पारी खेली, जबकि गांगुली 42 रन बनाकर आउट हो गए.

बुझ गईं सितारों की टीमतस्वीर: AP

कोलकाता नाइट राइडर्स में गांगुली के भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी. मैच के बाद गांगुली ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे अगले साल भी इसी टीम के लिए खेलेंगे.

कोलकाता की ओर से सौरभ गांगुली, मुरली कार्तिक और किसी हद तक मनोज तिवारी ने ही नियमित रूप से अच्छा प्रदर्शन किया. बाकी सभी खिलाड़ी भरोसामंद प्रदर्शन नहीं कर सके.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: ओ सिंह

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें