1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यू यॉर्क में कोरोना वायरस का कहर

१४ अप्रैल २०२०

दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 19,20,708 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 1,19,706 लोगों की मौत इस महामारी के कारण हो चुकी है. मौत हो या संक्रमितों की संख्या, हर लिहाज से अमेरिका सभी देशों से आगे है.

Coronavirus New York Kingsbrook Jewish Medical Center Toter wird transportiert
तस्वीर: Reuters/L. Jackson

जॉन्स हॉप्किंस यूनिवर्सिटी की तालिका के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 23,628 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें केवल न्यू यॉर्क में ही 10 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, पूरे देश में संक्रमण के मामले 5,82,607 हो गए हैं. अमेरिका के न्यू यॉर्क राज्य का सबसे बुरा हाल है, वहां इस महामारी के कारण 10,000 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,95,000 लोग संक्रमित हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,535 लोगों की मौत हुई है.

देश में संक्रमण के 26,641 नए मामले सामने आए हैं. न्यू यॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने कहा है कि महामारी चरम को पार कर गई है. कुओमो ने पत्रकारों से कहा कि वह धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने की योजना पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि अब हम सामान्य स्थिति की ओर बढ़ने की शुरुआत कर सकते हैं."अमेरिका में महामारी के कारण 23,628 मौतें हुई हैं तो वहीं न्यू यॉर्क में 10,000 से अधिक मौतें दर्ज की जा चुकी है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Minchillo

अमेरिका में जितनी मौतें हुईं हैं वह दुनिया में सर्वाधिक है और संक्रमितों की संख्या के मामले में भी वह पहले नंबर पर है. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कोरोना वायरस महामारी से निपटने को लेकर प्रशासन की प्रशंसा की. उन्होंने अपने आलोचकों और प्रेस पर भड़ास निकाली. पत्रकार सम्मेलन में ट्रंप ने तीन मिनट से अधिक का वीडियो चलवाया, जिसमें ट्रंप और अधिकारियों के बीच महामारी को रोकने के लिए तरह-तरह की टिप्पणी का मोंटाज शामिल था.

ट्रंप ने कहा, "हमने जो भी कदम उठाए वे सही थे." उन्होंने नकारात्मक प्रेस कवरेज को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा, "मुझे लगता है कि मैंने प्रेस के साथ-साथ कई लोगों को शिक्षित किया है." दरअसल कई बार ट्रंप की आलोचना हो चुकी है कि वे महामारी को संभाल पाने में नाकाम साबित हुए हैं और उन्होंने कोरोना वायरस पर दी गई सलाह को मानने से इनकार कर दिया था. हालांकि ट्रंप इन सभी आरोपों से इनकार करते आए हैं और वे बार बार कहते आए हैं कि उन्होंने वक्त रहते कदम उठाए हैं.

एए/सीके (एएफपी, रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें