1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कौन जीतेगा - असली या रोबो कुत्ता?

आरपी/आईबी१४ मार्च २०१६

पालतु कुत्ते रखने का जमाना हुआ पुराना, आज कल घर में रोबोटिक कुत्ते भी रखे जा रहे हैं. गूगल के बॉस्टन डायनेमिक्स ग्रुप का बनाया ये चौपाया असली कुत्ते को चुनौती देता दिख रहा है.

ये है बॉस्टन डायनेमिक्स ग्रुप का बिगडॉग.तस्वीर: picture-alliance/dpa/Boston Dynamics

अति नवीन यानि लेटेस्ट तकनीक का नमूना है स्पॉट नाम का यह चौपाया. दिखने में कुत्ते जैसा लगने वाला यह रोबोट असली कुत्ते के साथ खेलता दिखाया गया है. इसके असली लगने वाले हावभाव से असली कुत्ते का ध्यान उसकी ओर खिंचता है और फिर दोनों के बीच शुरु होता है एक मजेदार खेल. स्पॉट को बनाया है गूगल के बॉस्टन डायनेमिक्स ग्रुप ने. इस ग्रुप ने पहले भी कुछ ऐसे रोबोट बनाए लेकिन यह एकलौता है जो आम लोगों के हाथ में है, सेना के नहीं.

गूगल ने कुछ साल पहले ही दुनिया की सबसे एडवांस रोबोटिक कंपनी बॉस्टन डायनेमिक्स ग्रुप का अधिग्रहण किया था. कृत्रिम बुद्धिमत्ता और सिमुलेशन सिस्टम के क्षेत्र में काम करने वाली यह कंपनी अमेरिकी सेना के लिए रोबोटों का निर्माण करती रही है.

मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में सन 2000 में हुई रोबोटों की फुटबॉल विश्वकप प्रतियोगिता का नजारा.तस्वीर: Getty Images

इसे 1992 में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर मार्क रायबर्ट ने एक तकनीकी समूह के रूप में शुरु किया था. 'लेग लैब' की स्थापना कर उन्होंने ही अपने पैरों पर चल सकने वाले रोबोट बनाने की शुरुआत की.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें