1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
खेलचीन

क्या डोपिंग में फेल चीनी खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक में खेले

२० अप्रैल २०२४

न्यू यॉर्क टाइम्स ने खबर दी है कि टोक्यो ओलंपिक से ठीक पहले 23 चीनी तैराक डोपिंग में फेल हुए थे. उनमें से ज्यादातर ने ओलंपिक में हिस्सा लिया. वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी का कहना है कि उसने पर्याप्त समीक्षा की थी.

टोक्यो ओलंपिक में चीन का झंडा
टोक्यो ओलंपिक में चीन की तैराकी टीम के कुछ खिलाड़ियों के डोपिंग में फेल होने की बात पता चली हैतस्वीर: Xu Chang/Xinhua/picture alliance

अखबार का आरोप है कि चीन ने डोपिंग में फेल खिलाड़ियों को टोक्यो भेजा और उनमें से कई ने मेडल भी जीते. इन्हीं में से कई पेरिस ओलंपिक में भी हिस्सा लेने की तैयारी में हैं. इन खिलाड़ियों का कहना था कि उन्होंने बिना जाने यह दवा खाई थी. उनके मुताबिक उन्हें जो खाना दिया गया था उसमें इस दवा के अंश किसी गलती की वजह से मिल गए थे. चीन ने अपनी जांच में खिलाड़ियों के दावे की पुष्टि कर दी और कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जरूरत नहीं है. इसे वाडा ने भी स्वीकार कर लिया. न्यू यॉर्क टाइम्स का दावा है कि उनके पास गोपनीय दस्तावेज और ईमेल हैं. इनमें वो रिपोर्ट भी शामिल है जो चीन की एंटी डोपिंग एजेंसी ने तैयार की थी और जिसे वाडा को भेजा गया था.

वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी, वाडा ने इन आशंकाओं को खारिज किया है कि उसने डोपिंग में फेल चीनी खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है. वाडा का कहना है कि उसने समीक्षा की प्रक्रिया पूरी की है.

चीन के कुछ खिलाड़ियों के ओलंपिक से पहले डोपिंग में फेल होने की बात पता चली हैतस्वीर: Stanislav Krasilnikov/TASS/picture alliance

चीन की जांच रिपोर्ट से संतुष्ट वाडा!

जर्मन प्रसारक एआरडी, अमेरिकी अखबार न्यू यॉर्क टाइम्स और ऑस्ट्रेलियाई अखबार डेली टेलिग्राफ ने खबर दी है कि फिना (2022 तक वर्ल्ड एक्वैटिक्स का यही नाम था) और वाडा चीन की इस सफाई से संतुष्ट हो गए कि मिलावटी खाने की वजह से खिलाड़ियों का टेस्ट पॉजिटिव आया था.

डोपिंग में फंसने पर भी रूसी एथलीट मुकाबले में हिस्सा लेगी

एआरडी स्पोर्टशाउ का कहना है कि न्यू यॉर्क टाइम्स के साथ उसकी तहकीकात ने दिखाया है कि तैराकों ने प्रतिबंधित दवा ट्राइमेटाजिडिन (टीएमजेड) का 2021 में शिजियाझुआंग के एक घरेलू मुकाबले में परीक्षण किया था. पिछले साल सितंबर में चीन में ऐसी खबरें आई थीं कि चीन की एंटीडोपिंग एजेंसी ने यह मामला फिना और वाडा को भेजा. इन्हीं रिपोर्टों को आधार बना कर अखबारों ने यह खबर दी है.

चीन का कहना था कि जांचकर्ताओं को टीएमजेड के अंश रसोई घर में कई जगहों पर मिले थे. यहीं पर एथलीटों के लिए खाना तैयार किया जा रहा था. खाने में मिलावट की बात मान कर खिलाड़ियों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया. तैराकों को जून 2021 में हुए मुकाबले में हिस्सा लेने दिया गया और यह मामला सार्वजनिक नहीं हुआ. चीन के 30 तैराकों की टीम ने तीन गोल्ड सहित छह मेडल जीते. इस टीम में 13 खिलाड़ी ऐसे थे जो डोपिंग में फेल 23 खिलाड़ियों के ग्रुप में थे.

चीन की तैराकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में तीन गोल्ड समेत 6 मेडल जीते थेतस्वीर: Charlie Riedel/AP/picture alliance

वाडा की सफाई

वाडा का कहना है कि वह चीन की जांच इसलिए नहीं कर सका क्योंकि उस वक्त कोरोना वायरस की पाबंदियां चल रही थीं. हालांकि उसने चीन का फैसला भरोसेमंद है या नहीं इसका पता लगाने के लिए विस्तृत समीक्षा की थी. वाडा के विज्ञान निदेशक ओलिवियर राबिन का कहना है, "वाडा के विज्ञान विभाग ने इस मामले की पूरी समीक्षा जून और जुलाई 2021 में की थी. राबिन का यह भी कहना है, "वास्तव में हमने टीएमजेड के मैन्यूफैक्चरर से मेटाबॉलिज्म और दूसरी जानकारियां भी मांगी थी और कई अवधारणाओं की जांच की थी. इनमें टीएमजेड की सीमित मात्रा के इस्तेमाल की रणनीति भी शामिल है ताकि वाडा के सामने पेश की गई मिलावट की परिस्थिति का पता लगाया जा सके."

छूने भर से डोपिंगः एक एथलीट का भयावह अनुभव

राबिन के मुताबिक, "आखिरकार हम इस नतीजे पर पहुंचे कि मिलावट की जो बात कही गई है उसे चुनौती देने का कोई ठोस आधार नहीं है. वास्तव में मिलावट की स्थिति को इस बात से भी समर्थन मिला क्योंकि टीएमजेड की सीमित मात्रा लगातार मिलती रही साथ ही कई खिलाड़ियों के अगले कई दिनों तक लिए नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव और पॉजिटिव के बीच झूलती रही." राबिन ने कहा, "पूरी पारदर्शिता के साथ हमने अपने वैज्ञानिक समीक्षा के नतीजे आंतरिक और बाहरी जांचकर्ताओं को दे दिए. इनमें अंतरराष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी भी शामिल है."

वर्ल्ट एक्वैटिक्स ने डेली टेलिग्राफ से कहा है कि यह मामला, "स्वतंत्र विशेषज्ञ जांच" का था और उसे भरोसा है कि इस मामले को मेहनत के साथ पेशेवर तरीके से हैंडल किया गया और इसमें वर्ल्ड एंटी डोपिंग कोड समेत सभी उचित एंटी डोपिंग नियमों का पालन किया गया.

वाडा का कहना है कि उसे 2022 में इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी और पिछले साल अमेरिका की एंटी डोपिंग एजेंसी ने भी इस मामले पर सावधान किया था. वाडा का कहना है कि उसने आइटीए को बताया कि सारी प्रक्रियाओं का सही तरीके से पालन हुआ और अमेरिकी डोपिंग एजेंसी का यह कहना कि मामले को छुपाया गया, गलत है क्योंकि चीन ने उन्हें इसकी जानकारी दी थी.

एनआर/एमजे (डीपीए, एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें