क्या बला है क्रिप्टोकरेंसी?
२६ सितम्बर २०१८What is a cryptocurrency?
बिटकॉइन को अब किसी परिचय की जरूरत नहीं है. यह क्रिप्टो करंसी की दुनिया का किंग बन चुका है. लेकिन ऐसी कई और करंसी हैं जिसमें लोग पैसा लगा रहे हैं.
बिटकॉइन किंग, लेकिन ये भी कम नहीं..
बिटकॉइन को अब किसी परिचय की जरूरत नहीं है. यह क्रिप्टो करंसी की दुनिया का किंग बन चुका है. लेकिन ऐसी कई और करंसी हैं जिसमें लोग पैसा लगा रहे हैं. चलिए डालते हैं टॉप10 क्रिप्टो करंसियों पर नजर.
बिटकॉइन (BTC)
2017 में बिटकॉइन का जलवा रहा और उसकी कीमत में 12 हजार प्रतिशत का उछाल देखने को मिला. इस दौरान एक बिटकॉइन की कीमत 16 हजार डॉलर तक जा पहुंची. हालांकि बाद में उसमें कुछ गिरावट दर्ज की गई. लेकिन अब भी एक बिटकॉइन का ट्रेडिंग प्राइस लगभग 15 हजार डॉलर है. बिटकॉइन क्रिप्टो करंसी की दुनिया का बादशाह है.
रिपल (XRP)
रिपल को 2012 में लॉन्च किया गया. 91.79 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ यह बिटकॉइन के बाद दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो करंसी है. 2017 में इसमें 35 हजार प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. यानि जिस व्यक्ति ने जनवरी 2017 में रिपल में 100 डॉलर लगाए, उसकी रकम जनवरी 2018 में लगभग 35 हजार डॉलर हो गई. एक रिपल लगभग 2.73 डॉलर के बराबर है.
नेम (XEM)
नेम को 2015 में शुरू किया गया था. यह पिअर टू पिअर क्रिप्टोकरंसी प्लेटफॉर्म है. इसका इस्तेमाल वित्तीय संस्थान और निजी कंपनियां मिजिन कही जाने वाली एक व्यवसायिक ब्लॉक चेन में करती हैं. 2017 में नेम के मूल्य में 29 हजार प्रतिशत का इजाफा हुआ. एक नेम लगभग 1.27 डॉलर के बराबर है.
स्टेलर (XLM)
इसे 2014 के शुरुआत में रिलीज किया गया. स्टेलर 2017 में ग्रोथ के मामले में नंबर तीन पर आता है जो लगभग 14 हजार प्रतिशत की रही. अक्टूबर 2017 में स्टेलर और आईबीएम ने एक समझौता किया जिसका मकसद ग्लोबल पेमेंट्स की स्पीड को बढ़ाना था. एक स्टेलर की कीमत लगभग 0.76 डॉलर है.
डैश (DASH)
बुनियादी तौर पर इसे 2014 में एक्सकॉइन के नाम से जारी किया गया. मार्च 2015 में इसे डैश नाम दिया गया. यह इंस्टैंट ट्रांजेक्शन की सुविधा देता है. इससे होने वाले ट्रांजेक्शंस चंद सेकंडों में कन्फर्म हो जाते हैं जबकि बिटकॉइन के ट्रांजेक्शन में दस मिनट तक भी लग जाते हैं. 2017 में इसमें 9,300 प्रतिशत का इजाफा हुआ और एक डैश लगभग 1,162.84 के बराबर है.
एथेरियम (ETH)
बिटकॉइन से उलट एथेरियम का मकसद 'स्मार्ट कॉन्टैक्ट्स' को ऑपरेट करना है ना कि मुद्रा के तौर पर चलन में रहना. स्मार्ट कॉन्टैक्ट्स कोड की स्क्रिप्ट्स हैं जिन्हें एथेरियम ब्लॉकचेन में डिप्लोय किया जा सकता है. 2017 में इसकी कीमतों में 9,200 प्रतिशत का उछाल आया. एक एथेरियम की कीमत 879.91 डॉलर के आसपास है. साल 2017 में इथेरियम गूगल की टॉप 10 सर्चों में शामिल रही.
लाइटकॉइन (LTC)
2011 में जारी किया गया लाइटकॉइन बहुत हद तक बिटकॉइन जैसा ही है. कॉइनमार्केटकैप के अनुसार मार्केट कैप के मामले में यह छठे नंबर पर आता है. 2017 में इसके दामों में 48,00 प्रतिशत की वृद्धि हुई. अगर आप एक लाइटकॉइन खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लगभग 250 डॉलर खर्च करने होंगे.
कारडानो (ADA)
कारडानो को 2014 में स्थापित किया गया था और अक्टूबर 2017 में इसकी ट्रेडिंग बिट्रिक्स एक्सचेंज में शुरू हुई. तीन महीने के भीतर इसने लगभग 18.6 अरब डॉलर का मार्केट कैप हासिल कर लिया. इस तरह यह मार्केट कैप के मामले में पांचवें नंबर पर आ गया. 2017 में इसके मूल्य में तीन हजार प्रतिशत का इजाफा हुआ. एक कारडानो की कीमत 0.99 डॉलर है.
बिटकॉइन कैश (BCH)
बिटकॉइन से जन्मे बिटकॉइन कैश को 1 अगस्त 2017 को जारी किया गया. इसे तेजी से ट्रांसजेक्शन करने के लिए जारी किया गया ताकि ब्लॉकसाइज लिमिट को 8 एमबी तक बढ़ाया जा सके. 2017 में इसके मूल्य में लगबग 500 प्रतिशत का इजाफा हुआ. एक बिटकॉइन कैश के लिए आपको 2,748.33 चुकाने होंगे. इसे बिटकाइन का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी माना जाता है.
आयोटा (IOTA)
आयोटा को जून 2016 में शुरू किया गया और बिटफिनेक्स पर इसकी ट्रेडिंग जून 2017 में शुरू हुई. 11.19 अरब मार्केट कैप के साथ यह नौवें पायदान पर है. 2017 में इसके दामों में 450 प्रतिशत का उछाल आया. एक आयोटा की कीमत 4.03 डॉलर के आसपास है.