किसमें कितना है दम खम
ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स (जीएफपी) दुनिया भर के देशों की सैन्य क्षमताओं से जुड़े डाटा पेश करता है. यह जीएफपी रैंकिंग हर देश की जल, थल और वायु में मार करने वाली संभावित पारंपरिक क्षमता पर आधारित होती है.
ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स (जीएफपी) दुनिया भर के देशों की सैन्य क्षमताओं से जुड़े डाटा पेश करता है. यह जीएफपी रैंकिंग हर देश की जल, थल और वायु में मार करने वाली संभावित पारंपरिक क्षमता पर आधारित होती है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/DRDOयह रैंकिंग सिर्फ हथियारों की संख्या पर ही नहीं दी जाती बल्कि इसमें उनकी विविधताओं पर भी गौर किया जाता है. इस इंडेक्स में परमाणु क्षमताओं को शामिल नहीं किया जाता लेकिन इसकी मौजूदगी से रैंकिंग पर फर्क जरूर पड़ता है
तस्वीर: picture-alliance/dpa/DRDOसाल 2016 में जारी डाटा मुताबिक इस सूची में पहला स्थान अमेरिका का है. रक्षा बजट में कटौती के बावजूद अमेरिका अपना पहला स्थान बनाये रखने में सफल रहा.
तस्वीर: Reuters/Y. Gripasअमेरिका भले ही दुनिया की शीर्ष सैन्य महाशक्ति हो लेकिन दूसरे स्थान पर काबिज रूस और तीसरे स्थान पर खड़ा चीन इसके सबसे करीबी है.
तस्वीर: picture alliance/dpa/A. Druzhininचौथे स्थान पर भारत का तो पांचवे स्थान पर फ्रांस का स्थान है. हालांकि नाटो को सैद्धांतिक रूप से संसाधन साझा करने का लाभ इसमें मिलता है.
तस्वीर: Raveendran/AFP/Getty Imagesछठा नंबर आता है ब्रिटेन का और सातवें स्थान पर है जापान. जिन देशों की समुद्री सीमा नहीं होती उनकी रैंकिंग पर समुद्री सेना न होने का फर्क नहीं पड़ता.
तस्वीर: REUTERS/K. Pempelइसके बाद तुर्की, जर्मनी और इटली का स्थान है. इन यूरोपीय देशों को ईयू संघ होने का लाभ मिलता है.
तस्वीर: Reutersदक्षिण कोरिया का इस सूची में 11वां स्थान है. लेकिन अलग-थलग रहने वाले उत्तर कोरिया के बारे में इसमें कोई जानकारी नहीं है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Images/W. Maye-E