1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्या बेरोजगार इंजीनियरों से वोट बटोर पाएंगे मोदी?

१४ मार्च २०१९

देश के हजारों युवा इंजीनियर नौकरियों के लिए दर-दर भटक रहे हैं. क्या इन बेरोजगार युवाओं का गुस्सा इस साल होने वाले आम चुनावों पर भी दिखेगा?

Indien junge Ingenieure auf Jobsuche
तस्वीर: Reuters/D. Siddiqui

संतोष गौरव ने तकरीबन छह महीने पहले अपनी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. कॉलेज जरूर साधारण ही था लेकिन उन्हें उम्मीद थी कि डिग्री पूरी होने के बाद वह इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन में करियर बना पाएंगे. लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. आज संतोष पुणे की एक दुकान में मिक्सर, पंखे जैसी घरेलू चीजों को सुधारने का काम करते हैं.

वहीं कभी कबाड़ी या पुराने सामानों को बेचने वाले दुकानदारों से उन्हें खराब एलईडी लाइटें मिल जाती हैं जिसे वह सुधार कर दोबारा बेच देते हैं. इससे उन्हें तकरीबन 3500 रुपये मिल जाते हैं और उनका कमरे का किराया निकल आता है. संतोष कहते हैं कि अब तक उन्होंने अपना तीन लाख का एजुकेशन लोन भरना शुरू नहीं किया है.

संतोष गौरव, इंजीनियरतस्वीर: Reuters/D. Siddiqui

ये कहानी सिर्फ संतोष की नहीं है, बल्कि उनके जैसे हजारों छात्र हैं जो नौकरियों के लिए दर-दर भटक रहे हैं. सिविल इंजीनियरिंग से लेकर कंप्यूटर कोडिंग की पढ़ाई करने वाले छात्रों को न केवल नौकरी की चिंता है, बल्कि एजुकेशन लोन भी किसी मानसिक तनाव से कम नहीं है.

प्रधानमंत्री की चिंता

नौकरियों की कमी सिर्फ बेरोजगार युवाओं के लिए ही परेशानी का सबब नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी यह परेशानी खड़ी कर सकता है. साल 2014 में सत्ता में आई एनडीए सरकार ने लाखों नई नौकरियों का वादा किया था. ऐसी नौकरियों की बात करते हुए केंद्र सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना मेक इन इंडिया को भी बड़े शोर-शराबे के साथ लॉन्च किया था. अपने भाषणों में मोदी इस पर खूब बातें करते रहे. उन्होंने साल 2022 तक देश भर में 10 करोड़ नौकरियां पैदा करने का वादा कर दिया.

तस्वीर: Reuters/D. Siddiqui

लेकिन चार साल बाद मेक इन इंडिया अभियान का कुछ खास असर नहीं दिखता है. निर्माण क्षेत्र और अन्य सेक्टरों में भूमि और श्रम सुधारों के चलते सुस्ती का आलम है. भारतीय थिंक टैंक सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की रिपोर्ट कहती है कि भारत में बेरोजगारी दर साल 2018 की तुलना में 2019 में बढ़ी है. फरवरी 2018 में जहां बेरोजगारी दर 5.9 थी, वहीं ये फरवरी 2019 में बढ़कर 7.2 फीसदी तक पहुंच गई है. कई अर्थशास्त्री इस डाटा को सरकारी डाटा के मुकाबले अधिक विश्वसनीय मानते हैं. आलोचक मान रहे हैं देश में बेरोजगारों की बढ़ती फौज प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के लिए सत्ता के रास्ते कठिन कर सकती है.

कौशल में कमी

माना जा रहा है कि 40 साल पहले जिस मैन्युफेक्चरिंग बूम ने चीन को आर्थिक प्रगति का रास्ता सुझाया था, वह भारत में इतना कारगर नहीं होगा. कंपनियां अब महज सस्ते श्रम पर भरोसा नहीं कर रही हैं, बल्कि कुशल श्रमिकों को तवज्जो दे रहीं हैं. बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर समेत तकनीकी इनोवेशन और उत्पादकता पर जोर दिया जा रहा है.

तस्वीर: Reuters/D. Siddiqui

स्किल एसेसमेंट कंपनी एस्पायरिंग मांइड्स के सह संस्थापक वरुण अग्रवाल कहते हैं कि नियोक्ता कौशल में कमी की भी शिकायत करते हैं. इनके सर्वे बताते हैं कि भारत में हर साल तैयार होने वाले 80 फीसदी इंजीनियर नौकरी पाने योग्य नहीं हैं. वरुण कहते हैं, "नौकरी पाने की क्षमता पिछले सात सालों में नहीं सुधरी है. कुछ इंजीनियर कोड भी नहीं लिख सकते."

अब तक जिस आईटी इंडस्ट्री को मध्यवर्गीय परिवारों की सफलता का सूत्र माना जा रहा था उसमें अब आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस (एआई) और रोबोटिक्स ने धाक जमाना शुरू किया है. एआई और रोबोटिक्स के चलते अब नौकरियों में कटौती होने लगी है.

अंग्रेजी भी रोड़ा

तकनीकी क्षमता के अलावा अंग्रेजी में दक्षता की कमी भी युवाओं के लिए बड़ी समस्या बन गई है. जो छात्र गांव, देहात या कस्बों से आते हैं या जिन्होंने अपने विषय अंग्रेजी में नहीं पढ़े होते, उन्हें भी कंपनियां नौकरी देने में हिचकिचाती हैं. नियोक्ता और उम्मीदवार के बीच पनपती इस गहराई को अब भरने की जरूरत है. इंजीनियरिंग में मास्टर्स करने वाली 24 साल की गायत्री कहती हैं कि अब नौकरियां ही नहीं है. एक कंपनी ने हाल में उसे 10 हजार के वेतन वाली कस्टमर सर्विस पोजिशन ऑफर की थी.

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हिंमाशु कहते हैं, "बेरोजगार इंजीनियरों की समस्या कोई नई नहीं है और ये शायद हजारों असंतुष्ट किसानों की समस्याओं के सामने छोटी नजर आती है. लेकिन ये एक बड़ा मुद्दा है."

एए/आईबी (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें