कोरोना संक्रमणों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर आने वाले यूरोपीय देश स्पेन में लॉकडाउन में आंशिक छूट दे दी गई है. कुछ दूसरे देश भी ऐसा करने पर विचार कर रहे हैं.
विज्ञापन
सोमवार 13 अप्रैल से यूरोपीय देश स्पेन में अतिआवश्यक सेवाओं के अलावा भी कई तरह के कामकाज से जुड़े लोगों को काम पर जाने की छूट मिल गई. कोरोना वायरस की महामारी से बहुत बुरी तरह प्रभावित रहे कई देशों में अब मृत्यु दर धीमी होती नजर आई है. इटली, फ्रांस और अमेरिका तीनों ही देशों में बीते 24 घंटों में मरने वालों की तादाद में कमी आई है. यूरोप में कोविड-19 के सबसे ज्यादा इंफेक्शन झेलने वाले इटली में बीते तीन हफ्तों की सबसे कम मौतें हुईं.
केवल स्पेन में कोरोना ने 17,000 से अधिक लोगों की जान ले ली है और ऐसा नहीं है कि अब स्पेन कोरोना संकट से बाहर निकल गया है. स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि देश अभी "जीत से बहुत दूर" है. सांचेज ने कहा, "हम सब सड़कों पर वापस निकलने के लिए बेचैन हैं.. लेकिन इस बीमारी से जंग जीतने और इसे वापस लौटने से रोकने की हमारी इच्छा इससे कहीं बड़ी है."
स्पेन में कंस्ट्रक्शन और मैनुफैक्चरिंग क्षेत्र की कुछ फैक्टरियों को अपना कामकाज दोबारा शुरु करने की अनुमति मिल गई है. देश के मेट्रो और ट्रेन स्टेशनों पर पुलिस ने काम पर लौटते कर्मचारियों को फेस मास्क बांटे. लेकिन आम लोग, दुकानें और सार्वजनिक जगहों पर कम से कम 26 अप्रैल तक तो पाबंदियां जारी ही रहेंगी.
घर में बने मास्क की कैसे करें देखरेख?
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है. जो लोग खरीद नहीं सकते हैं वह घर में बना मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां जानिए उसके रख रखाव के बारे में.
तस्वीर: Courtesy of O2 Today
मास्क जरूरी है
कई देशों ने आम जनता के लिए चेहरे को ढंकने के लिए घर पर बने फेस कवर के फायदों का दावा किया है. इस तरह से घर पर बने फेस कवर व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने के लिए एक अच्छा तरीका है.
तस्वीर: Courtesy of O2 Today
संक्रमण से बचाव
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मास्क को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है. सरकार ने इस एडवाइजरी में कहा है कि लोग घर में तैयार मास्क भी पहन सकते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/F. May
सूती कपड़े का मास्क
घर पर ही सूती कपड़े का इस्तेमाल करके मास्क तैयार किया जा सकता है. एक शख्स के लिए दो मास्क होने चाहिए क्योंकि एक इस्तेमाल होने के बाद दूसरा उपयोग में आ सकता है. सूती कपड़े का मास्क धोने के बाद दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है.
तस्वीर: Reuters/P. Ravikumar
सावधानी जरूरी
फेस कवर मास्क को इस्तेमाल करते वक्त हाथ साफ होना चाहिए और इसे पहनने और उतारने के बाद हाथ को अच्छी तरह से साबुन से धो लेना चाहिए. फेस कवर को कहीं भी नहीं फेकना चाहिए, बल्कि इसे सुरक्षित ढंग से रखना चाहिए. इसे साबुन और गर्म पानी के साथ धोना चाहिए और पांच घंटे तक धूप में सुखाना चाहिए.
तस्वीर: Imago Images/allover-mev
कैसे बनेगा फेस कवर मास्क
घर में मौजूद साफ कपड़े से फेस कवर मास्क तैयार किया जा सकता है. फेस कवर मास्क को बनाने या सिलने के पहले उसे अच्छी तरह से साफ करना या धोना चाहिए.
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. uz Zaman
साझा नहीं करें
आप जिस फेस कवर का इस्तेमाल कर रहे हैं उसको किसी और शख्स के साथ साझा नहीं करना चाहिए. इसलिए कई सदस्यों वाले परिवार में हर एक सदस्य के लिए दो-दो फेस कवर बनाए जाने चाहिए.
तस्वीर: Getty Images/Y. Nazir
मास्क की अहमियत
एक विश्लेषण के मुताबिक अगर 50 फीसदी आबादी नियमित रूप से मास्क पहनती है, तो सिर्फ 50 फीसदी ही वायरस से संक्रमित होगी. अगर 80 फीसदी जनसंख्या मास्क पहनती है, तो यह प्रकोप पूरी तरह से रोका जा सकता है.
तस्वीर: DW/A. Ansari
हाथ धोना भी जरूरी
मास्क हटाने के बाद भी पानी और साबुन से हाथ धोना बहुत जरूरी है. इससे वायरस आपके मुंह और नाक के जरिए शरीर तक नहीं पहुंच पाएगा.
तस्वीर: DW/S. Ghosh
8 तस्वीरें1 | 8
विश्व की करीब आधी आबादी इस समय घर पर ही रह रही है ताकि कोरोना माहामारी के संक्रमण को थामा जा सके. चीन से निकले इसके वायरस ने अब तक एक लाख से भी ज्यादा लोगों की जान ले ली है, हेल्थकेयर सिस्टम पर अभूतपूर्व दबाव डाला है और विश्व के तमाम देशों की अर्थव्यवस्थाओं को पंगु बनाता नजर आ रहा है.
फिलहाल कोरोना के कारण हर पांच में से एक मौत दर्ज कर रहे अमेरिका में संक्रामक बीमारियों के बारे में सरकार के टॉप एक्सपर्ट ने भी ऐसी संभावना जताई है कि महामारी शायद अपने शीर्ष पर पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य विशेषज्ञ एंथोनी फॉकी ने उम्मीद जताई कि अमेरिका मे भी मई में पाबंदियों में ढील देने की शुरुआत की जा सकती है. उन्होंने यह साफ किया कि ऐसा नहीं होगा कि किसी "लाइट स्विच" की तरह देश एकदम से चालू हो जाएगा.
हाल ही में अस्पताल से छुट्टी पाकर निकले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने उनकी "जान बचाने वाले एनएचएस" को धन्यवाद करते हुए माना कि देश की सरकारी नेशनल हेल्थ सर्विस कितने दबाव में काम कर रही है. ब्रिटेन में कोरोना ने अब तक 10,000 से ज्यादा जानें ले ली हैं. आजकल ब्रिटेन के रोजाना के आंकड़े कुछ दिनों पहले तक इटली और स्पेन से आने वाले मौत के आंकड़ों जैसे होते हैं, जिसमें रोजाना 700 से 1,000 लोगों की जान गई. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ही तरह ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन ने भी पहले कोरोना संकट को इतनी गंभीरता से नहीं लिया था और लॉकडाउन का कदम काफी देर से उठाया था जिसके लिए उनकी काफी आलोचना भी हुई.
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोग जहां मासक या रुमाल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वहीं कुछ नामी कंपनियां महंगे मास्क भी बाजार में लेकर आई है. एक नजर डालते हैं, महामारी के इस समय में कैसे कैसे मासक बिक रहे हैं.
तस्वीर: Courtesy of Cambridge Masks Co.
पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस महामरी से जूझ रही है. ऐसे में बड़ी बड़ी कंपनियां फैशनेबल मास्क बाजार में उतार रही हैं.
तस्वीर: Courtesy of AusMask.
बाजार में मास्क सस्ते भी मिल रहे हैं और महंगे भी. कुछ बड़े ब्रांड्स हैं जो प्रदूषण से लड़ने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले मास्क बनाते हैं हालांकि उनकी कीमत अधिक होती है.
तस्वीर: Courtesy of O2 Today
लोग एक तरह के मास्क पहनकर बोर ना हो जाएं इसके लिए कंपनियां मास्क में भी रचनात्मकता ला रही हैं. रंग और डिजाइन को ध्यान में रखा जा रहा है.
तस्वीर: Courtesy of Cambridge Masks Co.
कोरोना वायरस के चलते लोग हैंडसैनेटाइजर के साथ-साथ मास्क का इस्तेमाल भी कर रहे हैं. इस बीच कई देशों में मास्क की कमी भी हो गई है.
तस्वीर: Courtesy of O2 Today
सरकार की सलाह है कि घर से बाहर निकलते वक्त लोग अपना चेहरा सही तरह से ढंके. कुछ लोग मास्क नहीं होने पर रुमाल का भी इस्तेमाल कर लेते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/K. NIetfeld
फिलिस्तीन में लोगों को मास्क पहने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कलाकार अपनी तरह से कोशिश कर रहे हैं. वे मास्क पर रंग लगाकर उसे आकर्षक बना रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Hana
मुंबई की सड़कों पर मास्क लगाने का संदेश देने के लिए पुलिसकर्मी ने खास तरह का मास्क पहना. इस मास्क पर हिन्दी फिल्म गली ब्वॉय का मशहूर गाना ‘अपना टाइम आएगा’ लिखा हुआ है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/I. Mukherjee
भारत में ऐसे लोगों के लिए बनियान से बने मास्क बांटे जा रहे हैं जो मास्क खरीदने में असमर्थ हैं.
तस्वीर: DW/A. Ansari
मास्क पहनने का संदेश सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए लोग तरह तरह के प्रयोग भी कर रहे हैं. इस केक पर भी मास्क बनाया गया है.