1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्या शरद यादव आरजेडी में जायेंगे?

५ दिसम्बर २०१७

शरद यादव और अली अनवर की राज्यसभा से सदस्यता खत्म होने से जेडीयू खुश है और इन नेताओं पर तंज कस रही है. उधर लालू यादव की पार्टी आरजेडी इन नेताओं के साथ खड़ी दिख रही है.

Indien Sharad Yadav Politiker
तस्वीर: Getty Images/AFP/P. Singh

बीती शाम जनता दल (यूनाटेड) के बागी सांसद शरद यादव और अली अनवर को सोमवार को राज्यसभा से अयोग्य करार दिया गया. उनकी सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई. राज्यसभा में जेडी(यू) के नेता आर. सी़ पी़ सिंह की याचिका पर यह फैसला किया गया. नीतीश कुमार के भाजपा से हाथ मिलाने के बाद से ये दोनों नेता नाराज चल रहे थे और पार्टी से बगावत कर दी थी.

शरद यादव और अली अनवर की राज्यसभा सदस्यता खत्म होने पर पार्टी ने जहां तंज कसा है, वहीं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) शरद के साथ खड़ी हुई है. राजद का मानना है कि शरद का कद इतना बड़ा है कि वह किसी पद के मोहताज नहीं हैं. उनकी पहचान उनकी सिद्धांत और उनकी विचारधारा रही है.

राजद के प्रवक्ता मृत्यंजुय तिवारी ने राज्यसभा सचिवालय के इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि शरद ने जिन लोगों को राजनीति में चलना सिखाया, वही लोग उनकी सदस्यता समाप्त करने में लगे रहे. उन्होंने जे़डीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे इससे पहले जॉर्ज फर्नांडिस के साथ भी ऐसा ही व्यवहार कर चुके हैं.

तस्वीर: Imago/Hindustan Times

इधर, जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने मंगलवार को शरद यादव को नसीहत देते हुए कहा कि अब केवल राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद 'जिंदाबाद' कहने से काम नहीं चलेगा अब लालू के पुत्र तेजस्वी, तेजप्रताप और राबड़ी देवी का भी गुणगान करना होगा.

उन्होंने कहा, "शरद और अली अनवर ने जब राजनीति में भ्रष्टाचार और परिवारवाद के परिचायक लालू प्रसाद 'जिंदाबाद' का नारा लगाया था, तब जेडीयू ने राज्यसभा सचिवालय में उनकी सदस्यता समाप्त करने के लिए आवेदन दिया था. इस निर्णय का जेडीयू स्वागत करता है, इससे राजनीति में शुचिता का संदेश गया है."

उन्होंने कहा कि इस निर्णय से दलबदल कानून की रक्षा हुई है. नीरज ने शरद यादव पर कटाक्ष करते हुए उन्हें सलाह दी, "शरद जी, अब राजनीति धर्नाजन का माध्यम है, यह सिद्धांत के रूप में अपने जीवन में प्रतिपादित कीजिए, अब केवल यही रास्ता बचा है."

शरद यादव और अली अनवर ने बिहार के महागठबंधन टूटने के बाद विपक्ष का साथ दिया था. शरद यादव को राज्यसभा में पिछले साल ही चुना गया था और उनका कार्यकाल 2022 तक था, जबकि अली अनवर का कार्यकाल 2018 में समाप्त होने वाला था.

शरद यादव ने मंगलवार को कहा कि वे लोकतंत्र को बचाने के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. शरद ने ट्वीट किया, "मुझे राज्यसभा से अयोग्य घोषित किया गया क्योंकि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को हराने के लिए बनाए गए महागठबंधन को 18 महीने बाद सत्ता में बने रहने के लिए तोड़ दिया गया. अगर इस गैर-लोकतांत्रिक कार्यशैली के खिलाफ बोलना मेरी गलती है तो मैं लोकतंत्र को बचाने के लिए अपनी लड़ाई जारी रखूंगा."

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए शरद ने पुष्टि की कि सोमवार रात उन्हें एक नोटिस भेजा गया. उन्होंने कहा, "मुझे मेरी पत्नी ने सूचित किया था कि रात लगभग 10 बजे एक नोटिस आया था."

शरद यादव लंबे समय से एक राष्ट्रीय स्तर पर समाजवादी दल बनाने की बात करते रहे हैं. फिलहाल वो उस कोशिश को आगे बढ़ायेंगे या आरजेडी में शामिल होंगे यह कहना अभी मुश्किल है. आने वाले दिनों में शायद यह तस्वीर साफ होगी.

आईएएनएस

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें