क्या सरकार बचाएगी जेट एयरवेज?
१६ अप्रैल २०१९एक नजर सबसे ज्यादा देशों तक उड़ान भरने वाली एयरलाइन कंपनियों पर.
सबसे ज्यादा देशों को छूने वाली एयरलाइंस
दुनिया भर में हर दिन करीब 60 लाख लोग विमानों में सवार होकर विश्व के कोने कोने तक जाते हैं. एक नजर सबसे ज्यादा देशों तक उड़ान भरने वाली एयरलाइन कंपनियों पर.
10. यूनाइटेड (अमेरिका)
अमेरिकी एयरलाइन कंपनी यूनाइटेड के विमान 60 देशों के लिए सीधी उड़ान भरते हैं.
09. एजिप्टएयर (मिस्र)
डायरेक्ट फ्लाइट के मामले में इजिप्टएयर के विमान 66 देशों को छूते हैं.
08. केएलएम (नीदरलैंड्स)
हॉलैंड की यह एयरलाइन भी इजिप्टएयर के बराबर ही 66 देशों के लिए सीधी उड़ान भरती है.
07. एमिरेट्स (यूएई)
अबू धाबी के हेडक्वार्डर से चलने वाली एमिरेट्स की फ्लाइटें 70 देशों को जोड़ती हैं.
06. डेल्टा (अमेरिका)
यात्रियों की संख्या के लिहाज से डेल्टा दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी है. इसके विमान 71 देशों की सीधी उड़ान भरते हैं.
05. कतर एयरवेज (कतर)
दोहा से ऑपरेट होने वाली कतर एयरवेज के विमान 73 देशों की सीधी उड़ान भरते हैं.
04. एयर फ्रांस (फ्रांस)
78 देशों के लिए उड़ान भरने वाले एयर फ्रांस के विमान हर महाद्वीप से आपको सीधे पेरिस पहुंचा सकते हैं.
03. ब्रिटिश एयरवेज (ब्रिटेन)
ब्रिटिश एयरवेज के विमान 78 देशों के लिए उड़ान भरते हैं. इनमें सभी अहम कॉमनवेल्थ देश शामिल हैं.
02. लुफ्थांसा (जर्मनी)
रेवेन्यू के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी लुफ्थांसा के विमान 83 देशों को जर्मनी से जोड़ते हैं.
01. टर्किश एयरलाइंस (तुर्की)
"ग्लोबली योर्स" का नारा देने वाली टर्किश एयरलाइन के विमान 106 देशों तक जाते हैं. यह अकेली ऐसी एयरलाइन है जो अफ्रीकी महाद्वीप के 55 में से 29 देशों को तुर्की से जोड़ती है.