1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्या है गंगनम स्टाइल?

३१ अक्टूबर २०१२

दक्षिण कोरिया के गायक साय का गंगनम स्टाइल पूरी दुनिया में हिट हो गया है. गाने के बोल समझे बिना ही लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. लेकिन आखिर गंगनम स्टाइल का मतलब क्या है?

तस्वीर: Getty Images

गंगनम स्टाइल की दीवानगी कुछ वैसी ही है जैसे कोलावेरी के लिए हुई थी. भारत में तो कोलावेरी डी बेहद लोकप्रिय हुआ ही था. साथ ही विदेशों में भी लोगों ने इसे गाना शुरू कर दिया था. यूट्यूब पर इसके जाने कितने संस्करण उपलब्ध हैं. गंगनम स्टाइल के साथ भी कुछ वैसा ही हुआ है. अब तक लाखों लोग इसे यूट्यूब पर देख चुके हैं.

अधिकतर लोगों को लगता है कि साय का अजीबो गरीब नाचने का अंदाज गंगनम स्टाइल है, पर दरअसल गंगनम दक्षिण कोरिया की राजधानी सिओल में एक जगह का नाम है. यह जगह कैलिफोर्निया की बेवर्ली हिल्स जैसी है. यानी यहां फैशन की दुनिया के सभी बड़े नाम मिल जाएंगे. एक ऐसी सड़क है जिसके दोनों ओर गूच्ची, प्रादा और लुइ वित्तों जैसे बड़े लग्जरी ब्रैंड के शोरूम मिलेंगे. जाहिर सी बात है कि यहां अधिकतर वही लोग आते हैं जिनकी जेबें भरी होती हैं.

तस्वीर: AP

सिर्फ खरीदारी ही नहीं, यहां रहने के लिए लग्जरी अपार्टमेंट भी हैं. एक मकान की कीमत गंगनम में कम से कम 7,20,000 डॉलर है. यह केवल सिओल का ही नहीं बल्कि दक्षिण कोरिया का सबसे महंगा और रईस इलाका है. फिल्म और फैशन जगत की बड़ी हस्तियों को यहां नाईट क्लबों और बार में पार्टी करते भी देखा जा सकता है. यानी गंगनम स्टाइल का मतलब हुआ एशो आराम और चमक धमक वाला. साय को गाने के वीडियो में ऐसी ही कुछ चीजें करते देखा भी जा सकता है. वह अजीब तरह से नाचते हुए बड़े बड़े क्लब में पहुंच जाते हैं, स्पीड बोट की सवारी कर लेते हैं और योगा भी सीख लेते हैं.

हालांकि गाना गंगनम स्टाइल इस जगह की तारीफ नहीं करता, बल्कि एक हद तक उसकी खिल्ली उड़ाता है. भारत में भी इस तरह के गाने बनते रहे हैं जिनमें शहरों का नाम लेकर चुटकी ली गयी हो. आमची मुंबई और दिल्ली की सर्दी जैसे गाने भी हिंदी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं.

तस्वीर: AP

वैसे युवा वर्ग में भी यह जगह काफी लोकप्रिय है. यहां के नाईट क्लबों में आने वाली 23 साल की स्टूडेंट क्वोन यू बी कहती हैं, "गंगनम केवल एक प्रतीकात्मक जगह है. मुझे लगता है कि यह गाना कोरिया को दर्शाता है. जहां युवा एक अफरा तफरी और पागलपन से भरी जिंदगी जी रहे हैं. जब भी मैं गंगनम जाती हूं तो मुझे लगता है कि लोग वहां बस यह दिखाने आए हैं कि उनके पास कितना पैसा है."

कोरिया में जानकारों का मानना है कि गाने की सफलता की एक बड़ी वजह यह भी है कि साय ने किसी की नकल करने की कोशिश नहीं की है. अधिकतर कोरियन गाने हॉलीवुड से प्रेरित लगते हैं, लेकिन गंगनम स्टाइल ने अपना ही एक अलग स्टाइल बनाया है और लोगों को कोरिया की ओर खूब आकर्षित भी किया है.

आईबी/एमजी (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें