1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्या है प्रियंका और सैफ के बीच

१२ मई २०११

प्रियंका ने सैफ अली खान के साथ गहराते रिश्तों पर सफाई दी है. प्रियंका ने कहा है कि करीना कपूर को उनकी और सैफ की दोस्ती से कोई परेशानी नहीं है. प्रियंका ने सैफ के साथ नाम जोड़े जाने पर एतराज जताया है.

Die indische Schauspielerin Priyanka Chopra***Das Bild darf nur im Rahmen einer Filmbesprechung genutzt werden
तस्वीर: Eros International

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका ने छोटे नवाब के साथ बढ़ती नजदीकियों का खंडन किया है. पिछले कुछ दिनों से यह खबरें चर्चा में है कि प्रियंका ने सैफ अली खान की होम प्रोडक्शन ‘एजेंट विनोद‘ के सेट पर जाकर मुलाकात की. जिसके बाद सैफ की गर्लफ्रेंड करीना कपूर गुस्से में हैं.

28 वर्षीय प्रियंका चोपड़ा अपनी "दोस्ती" के बारे में कुछ ज्यादा चर्चा करने के मूड में नहीं हैं. प्रियंका ने कहा, "यह मेरी और सैफ की आम मुलाकात थी, मेहरबानी करके अब मेरा नाम सैफ अली के साथ न जोड़े." प्रियंका से जब पूछा गया कि क्या इस मुलाकात के बाद करीना कपूर को कोई परेशानी है, तो प्रियंका ने जवाब में कहा, "किसी को इससे कोई परेशानी नहीं."

प्रियंका अपनी आने वाली फिल्म ‘डॉन-2' और ‘अग्निपथ' को लेकर काफी उत्साहित हैं, जिनमें वे शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के साथ काम कर रही हैं. उन्होंने कहा, "शाहरुख और ऋतिक मेरे पसंदीदा सह-कलाकार हैं और मैं खुशकिस्मत हूं कि इस साल इन दोनों के साथ काम कर रही हूं." इस से पहले प्रियंका का नाम करीना कपूर के पुराने बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर के साथ भी जड़ता रहा है.

ट्विटर में प्रियंका के दस लाख फॉलोअर्स

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर 10 लाख फैंस हो गए हैं. प्रियंका पहली बॉलीवुड अभिनेत्री हैं जिनके ट्विटर पर 10 लाख फॉलोअर्स हो गए हैं. इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और कांग्रेसी सांसद शशि थरूर के साथ '10 लाख के क्लब' में शामिल हो गई हैं.

तस्वीर: AP

अपनी इस कामयाबी से खुश होकर प्रियंका ने ट्वीट किया है, "वाह! 10 लाख फॉलोअर्स. दोस्तों आप सभी का शुक्रिया. मुझे लगता है कि आज मुझे सबसे ज्यादा प्यार मिला है. मेरे ट्विटर के दोस्तों आप बेस्ट हैं. आपको मेरा ढेर सारा प्यार." 28 वर्षीय इस मशहूर अदाकारा के अब ट्विटर पर 1,006,134 फैंस हो गए हैं. नए आकड़ों के साथ प्रियंका '10 लाख क्लब' में तीसरे स्थान पर हैं. जबकि मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर 1,065,430 फॉलोअर्स के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं. 1,007,104 फॉलोअर्स के साथ पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर दूसरे नंबर पर हैं.

यहीं नहीं फेसबुक में प्रियंका की लोकप्रियता कहीं अधिक हैं. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर प्रियंका के बीस लाख के करीब फॉलोअर्स हैं. प्रियंका का कहना है, " सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए मैं अपने विचारों को व्यक्त करती हूं, अपने फैंस से जुड़ती हूं. जो प्रतिक्रिया मुझे मिलती हैं वो जबरदस्त हैं."

रिपोर्ट: पीटीआई/ आमिर अंसारी

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें