यूट्यूब को कितना जानते हैं आप?
यूट्यूब को कितना जानते हैं आप?
क्या आप जानते हैं कि इंटरनेट पर गूगल के बाद दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन कौन सा है? जानिए ऐसी ही कुछ दिलचस्प जानकारियां.
सर्च में भी धाक
गूगल की ही कंपनी यूट्यूब दुनिया का दूसरा बड़ा सर्च इंजन है. बिंग, याहू और आस्क सर्च इंजनों के सर्च अगर मिला भी दें, तो भी यूट्यूब उससे बड़ा सर्च इंजन है.
सबसे ज्यादा डिसलाइक
कनाडा के पॉप सिंगर जस्टिन बीबर का गाना "बेबी" यूट्यूब पर सबसे ज्यादा नापसंद किया गया गाना है. इस गाने को 4,40,000 से ज्यादा बार डिसलाइक किया जा चुका है.
यूट्यूब का नया रूप
"Do the Harlem shake" इस वाक्य को यूट्यूब सर्च में टाइप करते ही स्क्रीन बदल सी जाती है. यूट्यूब का एक नया रूप सामने आता है.
अथाह कमाई
यूट्यूब स्टार ग्रम्पी कैट ने 2014 में ऑस्कर विजेता अभिनेत्री ग्वेनेथ पाल्ट्रोव से भी ज्यादा पैसा कमाया. 2014 में पाल्ट्रोव ने 1.90 करोड़ डॉलर कमाए थे.
ग्लोबल प्लेटफॉर्म
यूट्यूब पर 75 से ज्यादा भाषाओं में सर्च किया जा सकता है. दुनिया में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाली 95 फीसदी आबादी यूट्यूब का इस्तेमाल करती है.
हर मिनट अपलोड
दुनिया भर में एक मिनट के भीतर यूट्यूब पर 300 घंटे के वीडियो अपलोड किये जाते हैं. यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो अर्काइव है.
टीवी का विकल्प यूट्यूब
हर दिन यूट्यूब पर चार अरब वीडियो देखे जाते हैं.
गुरु बना यूट्यूब
ये कैसे करें, वो कैसे करें, How to do... यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाला वाक्य है. चाहे कपड़े आयरन करने हों या किसी चीज को ठीक करना हो, यूट्यूब पर इन सबके टिप्स मिल जाते हैं.
यूट्यूब का टॉपर
2017 में गैंगनम स्टाइल को पीछे छोड़ते हुए देसपासितो सबसे ज्यादा यूट्यूब व्यू हासिल करने वाला गीत बना. इस गाने को अब तक 4.6 अरब बार देखा जा चुका है.