1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मंथन 146 में खास

ओएसजे/आईबी१९ अगस्त २०१५

खांसी जुकाम होने पर डॉक्टर अक्सर कहते हैं, "वायरल है" लेकिन इसका मतलब क्या है? साथ ही जानकारी मलेरिया के नए टीके पर.

Gesundheit Erkältung Frau niest
तस्वीर: Fotowerk - Fotolia.com

वायरल फीवर अक्सर इंफ्लूएंजा होता है जो कि वायरस के इंफेक्शन के कारण होता है. इंफ्लूएंजा का वायरस अपना रूप बदलता रहता है, इसलिए शरीर के इम्यून सिस्टम के लिए इसकी पहचान करना और इससे लड़ना मुश्किल होता है. यही वजह है कि बार बार इंफ्लूएंजा होने का खतरा बना रहता है. इंफ्लूएंजा ऐसी बीमारी है जिसे अक्सर कमतर आंका जाता है. जबकि इससे दुनिया भर में हर साल ढाई लाख लोग मारे जाते हैं. हर साल दुनिया की चार से दस फीसदी आबादी फ्लू का शिकार होती है. फ्लू के कारण मरीज कमजोरी महसूस करता है, बुखार और गले में खराश हो जाती है और नाक बहने लगती है. एक हफ्ते के अंदर सारे लक्षण खत्म हो जाते हैं. मंथन के इस अंक में जानिए कि कैसे निपटा जाए इस बीमारी से.

हर तीस सेकंड में दुनिया में कहीं ना कहीं एक इंसान मलेरिया के कारण अपनी जान गंवाता है. अब इसका टीका तैयार हो रहा है. मादा एनोफिलीस मच्छर का आकार महज दस मिलीमीटर होता है. बेहद पतला और छोटे बालों से ढका हुआ यह मच्छर जब इंसानी त्वचा पर डंक मारता है तो जानलेवा बीमारी मलेरिया के परजीवी भी शरीर में डाल देता है. मलेरिया हर साल करीब दस लाख लोगों जान लेता है. अफ्रीकी और दक्षिण एशियाई देश से इससे खासे परेशान हैं. यह बीमारी बच्चों को खास निशाना बनाती है, क्योंकि उनका प्रतिरोधी तंत्र ताकतवर नहीं होता. ट्यूबिंगन के मेडिकल कॉलेज ने नए प्रकार का टीका विकसित किया है. आज के मानदंडों की तुलना में यह एक अनोखे किस्म का टीका है. मंथन में इस पर खास रिपोर्ट.

मंथन 146 में खास

00:31

This browser does not support the video element.

फूस की छत

सदियों से उत्तरी जर्मनी में फूस की सुंदर छतों वाले मकान पाए जाते हैं. फूस की छत बनाना हुनर का काम है और तकनीकी तौर पर बहुत अहम भी, क्योंकि कोई नहीं चाहता कि बारिश का पानी छत से घर के अंदर आए. अब तो फूस की छतें कम ही बनती हैं लेकिन उत्तरी जर्मनी में आज भी इसका रिवाज जारी है. कैसे बनाई जाती हैं ये, जानिए मंथन में.

साथ ही बात भूमध्य सागर में बसा एक छोटा से द्वीप, माल्टा की. लीबिया और इटली के बीच बसा यङ द्वीप दक्षिण से यूरोप जाने वाले प्रवासी पक्षियों का आरामगाह है. लेकिन यहां की शिकार की परंपरा दुर्लभ पक्षियों के लिए खतरा बन गयी है. शिकार पर रोक लगाने की मांगें तो उठी हैं लेकिन इसका भारी विरोध भी हो रहा है.

कार्यक्रम के अंत में ले चलेंगे आपको ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में. यहां की रिंग स्ट्रीट यूरोप के प्रसिद्ध सड़कों में शामिल है. इसे 150 साल पहले सम्राट फ्रांत्स योजेफ प्रथम के शासन में बनाया गया था. जानिए, कितना कुछ बदला है रिंग स्ट्रीट पर इन 150 सालों में, मंथन में शनिवार सुबह 11 बजे, डीडी नेशनल पर.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें