बच्चे अकसर खेलते खेलते गिर जाते हैं, फिर आसानी से उठ खड़े भी होते हैं. लेकिन अगर कोई बुजुर्ग गिर जाएं, तो यह जानलेवा हो सकता है. उम्र के साथ इंसानी जिस्म को कई बीमारियां झेलनी पड़ती हैं. दुनिया में हर रोज करीब डेढ़ लाख लोगों की मौत होती है, उनमें लगभग एक लाख बुजुर्ग बुढ़ापे से नहीं, बल्कि बीमारी से दम तोड़ देते हैं. साइंस बुजुर्गों की बीमारियों को काबू करना चाहता है.