9 मई से जर्मनी में जनगणना शुरू हुई है. आम तौर पर जनगणनाएं हर दस साल पर होती हैं, लेकिन जर्मनी की पिछली जनगणना को काफी दिन बीत गए. उस वक्त आबादी के पंजीकरण को लेकर काफी हंगामा हुआ.
विज्ञापन
जनगणना जर्मनी के बहुत से लोगों को पसंद नहीं है. पिछली बार उसका भारी विरोध हुआ था. लेकिन क्यों? क्या बात है जनगणना में जो जर्मनी के कुछ लोगों को परेशान करती है? और किस तरह से की जाती है यहां जनगणना?