1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्रिकेटरों को सजा से परेशान इमरान खान

७ फ़रवरी २०११

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी इमरान खान स्पॉट फिक्सिंग में फंसे खिलाड़ियों को सजा मिलने से परेशान है. हालांकि उन्होंने ये भी माना कि सजा पाकिस्तान में क्रिकेट के लिए जरूरी थी.

तस्वीर: Abdul Sabooh

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ट्रिब्यूनल ने शनिवार को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान बट पर 10 साल के लिए पाबंदी लगा दी. इसमें पांच साल का निलंबन भी शामिल है. गेंदबाज आसिफ को दो साल के निलंबन समेत सात साल के लिए और युवा गेंदबाज मोहम्मद आमेर को पांच साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है. इमरान खान ने समाचार एजेंसी एएफपी से बातचीत में कहा, "तीन युवा और काबिल खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगने से मैं सचमुच परेशान हुआ हूं लेकिन एक बार गलती साबित हो जाने के बाद सजा दिया जाना पाकिस्तान में क्रिकेट के लिए खासतौर से जरूरी हो गया था."

तस्वीर: Abdul Sabooh

इन तीनों खिलाड़ियों को पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में हुए टेस्ट मैच में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया है. ब्रिटेन के अखबार न्यूज ऑफ द वर्ल्ड ने दावा किया था कि मैच के दौरान खिलाड़ियों ने एक खास वक्त पर जान बूझ कर नोबॉल फेंकी. अखबार ने आरोप लगाया कि इन तीनों को ब्रिटेन के एक एजेंट मजहर मजीद ने स्पॉट फिक्सिंग कर नो बॉल फेंकने के लिए राजी किया था.

इमरान खान ने 1992 में पाकिस्तान की विश्वविजेता क्रिकेट टीम का नेतृत्व किया था. उनका कहना है कि तीन मजबूत खिलाड़ियों को खोने से भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की उम्मीदों को झटका लगा है. खान ने कहा, "मैं आमेर के लिए दुखी हूं जो इस वक्त शायद दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं और जिन्हें अभी बहुत आगे जाना है. नई गेंद से गेंदबाजी करने वालों में आसिफ बेहतरीन हैं जबकि बट एक अच्छे सलामी बल्लेबाज. इन तीन मजबूत खिलाड़ियों के साथ पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में अच्छा खेल दिखाती लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. ये देश के लिए शर्मनाक है." 18 साल के आमेर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा था.

तस्वीर: AP

खान ने माना कि पाकिस्तान में भ्रष्टाचार एक बड़ी समस्या है. उन्होंने कहा, "इस पूरे भ्रष्टाचार मामले में दुखद बात ये है कि पाकिस्तान में अहम जगहों पर बैठे लोग भ्रष्टाचारी हैं और इस तरह की घटनाओं से युवाओं को गलत संदेश जा रहा है."

इमरान खान पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी तहरीक ए इंसाफ के मुखिया भी हैं. उन्होंने पीसीबी को भ्रष्टाचार के पुराने मामलों से ठीक ढंग से निबटने में नाकाम रहने के लिए भी जम कर खरी खोटी सुनाई.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें