1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्रिकेट के हर फ़ॉर्मेट की अपनी ख़ूबसूरती: युवराज

५ सितम्बर २००९

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि ट्वेंटी20 क्रिकेट से 50-50 ओवरों के वनडे क्रिकेट पर ख़तरा है. वहीं कपिल देव को वनडे क्रिकेट के लिए तेंदुलकर का नया फ़ार्मूला पसंद नहीं आया है.

फ़िलहाल ट्वेंटी20 की मांग ज़्यादातस्वीर: AP

युवराज मानते हैं कि ट्वेंटी20 की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और इन दिनों ट्वेंटी20 फ़ॉर्मेट की ज़्यादा मांग है. लेकिन युवराज को विश्वास है कि 50-50 ओवरों के मैच भी खेले जाते रहेंगे. युवराज ने बताया कि एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में वर्ल्ड कप भी है जिसे बेहद अहम माना जाता है.

वनडे फ़ॉर्मेट से ज़्यादा छेड़छाड़ ठीक नहींतस्वीर: AP

युवराज कहते हैं कि क्रिकेट खेलने की तीनों विधाओं टेस्ट, वनडे और ट्वेंटी20 की अपनी ख़ूबसूरती है. ट्वेंटी20 मनोरंजन के लिए अच्छा है जबकि टेस्ट क्रिकेट खेल के लिहाज़ से महत्वपूर्ण है.

इससे पहले शुक्रवार को सचिन तेंदुलकर ने एक सुझाव दिया था कि ट्वेंटी20 से मिल रही चुनौती को देखते हुए यह ज़रूरी है कि 50-50 ओवरों के वनडे मैचों को चार पारियों में तोड़ दिया जाए जिसमें हर टीम को 25 ओवरों की दो पारियां खेलने को मिलेगी.

लेकिन पूर्व कप्तान कपिल देव का कहना है कि वनडे क्रिकेट के वर्तमान फॉर्मेट में वह बदलाव नहीं करना चाहेंगे. कपिल से पूछा गया था कि क्या वनडे क्रिकेट में बदलाव के सचिन के फ़ार्मूले से वह सहमत हैं तो उनका जवाब था कि वनडे क्रिकेट को वह उसके असली स्वरूप में ही देखना चाहेंगे.

कपिल देव के मुताबिक़ क्रिकेट के हर फ़ॉर्मेट की अपनी अहमियत है और उसके साथ ज़्यादा छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए. अगर ऐसा किया जाता है तो फिर नुक़सान क्रिकेट को ही होगा. वैसे कपिल देव ने जल्दी ही अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि सचिन तेंदुलकर को भी अपनी राय व्यक्त करने का पूरा हक़ है और उनके विचारों का सम्मान किया जाना चाहिए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें