1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्रिकेट टीम पर हमले में श्रीलंकाई तत्वों का हाथ!

६ सितम्बर २००९

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी ने कहा है कि लाहौर में श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर हुए हमले के लिए आतंकवादियों को मदद श्रीलंका से मिली थीं. प्रधानमंत्री गिलानी के मुताबिक़ यह मदद धन के रूप में दी गई थी.

6 खिलाड़ी घायल हुएतस्वीर: AP

प्रधानमंत्री गिलानी का कहना है कि उन्हें यह जानकारी श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने दी है. गिलानी ने कहा, " लीबिया में राष्ट्रपति राजपक्षे ने मुझे बताया कि श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हमले के लिए आतंकवादियों को धन श्रीलंका से मुहैया कराया गया था." गिलानी ने राजपक्षे से इस बारे में और जानकारी देने का अनुरोध किया है ताकि पाकिस्तानी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी को श्रीलंका भेजा जा सके.

गिलानी ने और जानकारी मांगीतस्वीर: AP

3 मार्च को लाहौर में स्टेडियम से कुछ दूर हुए इस हमले में श्रीलंका के 8 लोगों की मौत हो गई थी और 6 खिलाड़ियों समेत 26 लोग घायल हो गए थे. इस हमले में शामिल आतंकवादियों को अभी गिरफ़्तार नहीं किया जा सका है. लाहौर के पुलिस प्रमुख परवेज़ राठौड़ ने कुछ महीने पहले यह बयान देकर विवाद को जन्म दिया था कि इस हमले के तार भारत से जुड़े हैं. अब इसके लिए श्रीलंकाई तत्वों को ज़िम्मेदार बताया जा रहा है.

प्रधानमंत्री गिलानी ने कहा है कि पाकिस्तान से आतंकवाद के ख़ात्मे के लिए उनकी सरकार दीर्घकालीन और बहुसूत्रीय योजना पर काम कर रही है. स्वात घाटी और मालाकंड में 'सफल सैन्य अभियानों' के बाद सेना की वहां रूकने की योजना है ताकि शांति को क़ायम रखा जा सके. स्वात में कैंट बनाने के विकल्प पर भी विचार हो रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें