1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्रिकेट पर फेडरर की जानकारी से सचिन हैरान

२७ जून २०११

क्रिकेट की दुनिया में राज करने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर टेनिस जगत के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर से जब मिले तो क्रिकेट पर उनकी जानकारी देखकर हैरान रह गए. फेडरर ने सचिन को अपना कायल बना लिया है.

तस्वीर: AP

बचपन में सचिन तेंदुलकर जॉन मैकनरो की तरह माथे पर पट्टा बांधे और टेनिस रैकेट हाथ में लिए घूमा करते थे. टेनिस अब भी उनके पसंदीदा खेलों में है. अक्सर सचिन तेंदुलकर विंबलडन चैंपियनशिप के दौरान सेंटर कोर्ट में बैठे दिख जाते हैं. गर्मी की छुट्टियों का लंदन में लुत्फ उठा रहे सचिन तेंदुलकर ने रविवार को ऑल इंग्लैंड क्लब में रोजर फेडरर से मुलाकात की. करीब एक घंटे तक दोनों ने बातचीत की.

वैसे तो सचिन घोषित तौर पर रोजर फेडरर के बड़े प्रशंसक है लेकिन इस मुलाकात के बाद तो फेडरर ने उन्हें और प्रभावित किया है. सचिन ने ट्विटर पर भेजे अपने संदेश में लिखा, "विंबलडन रॉयल बॉक्स की बालकनी में फेडरर के साथ करीब एक घंटे तक बात की. कितना सौम्य व्यक्तित्व है. और क्रिकेट के बारे में उनकी काफी जानकारी है."

16 ग्रैंड स्लैम जीत कर टेनिस जगत में महानतम खिलाड़ियों में शुमार होने वाले रोजर फेडरर ने डेविड नलबैंडियन को हराया और विंबलडन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया. सचिन और फेडरर की मुलाकात इसी मैच के बाद हुई. फेडरर के मैच के बाद दोनों ने साथ रात का खाना भी खाया. फेडरर ने भी सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र फेसबुक पेज पर किया है.

फेडरर ने लिखा, "आज एक खास दिन था. बढ़िया मैच खेला और महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मिलने का मौका मिला."

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें