1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्रिकेट में होंगे बड़े बदलाव, अहम बैठक आज से

२० मई २०१०

आईसीसी टेस्ट और वनडे के फॉर्मेट में बड़े बदलाव करने पर विचार कर रही है. इसके लिए टीम इंडिया के कोच गैरी कर्स्टन की सलाह भी ली जा रही है. गुरु गैरी आईसीसी की ख़ास समिति के सदस्य बने हैं. यह अहम बैठक आज से हो रही है.

गुरु गैरी देंगे सलाहतस्वीर: AP

अगले दो दिन तक आईसीसी क्रिकेट के मौजूदा चेहरे में बदलाव करने पर चर्चा करेगी. इस दौरान डे-नाइट टेस्ट मैचों की संभावना पर भी चर्चा होगी. वनडे या टी20 की तरह अगर डे-नाइट टेस्ट मैच हुए तो किस रंग की गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा, इस पर भी सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी.

आईसीसी ने इन नए प्रयोगों के लिए एक ख़ास समिति बनाई है. जिसमें गैरी कर्स्टन के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान रवि शास्त्री और वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान क्लायव लॉयड भी शामिल है. लॉयड को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. आईसीसी ने कहा है, ''दूधिया रोशनी में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में किस रंग की गेंद होगी, इस पर चर्चा की जाएगी. वनडे में रिवर्स स्वीप और स्विच हिट के विषयों पर बातचीत होगी.''

और दिलचस्प होगा क्रिकेटतस्वीर: AP

आईसीसी अध्यक्ष डेविड मॉर्गन पहले ही कह चुके हैं, ''डे-नाइट टेस्ट मैच जल्द शुरू होंगे. यह शुरूआत या तो भारत में होगी या ऑस्ट्रेलिया में.'' आईसीसी प्रमुख के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड इस बारे में उत्साहजनक जबाव दे रहा है.

आईसीसी के सीईओ हारून लोगार्ट डे-नाइट टेस्ट मैचों के कार्यक्रम और अन्य बातों पर काम कर रहे हैं. उनके साथ इयान बिशप, श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा, रंजन मदुगले, साइमन टफेल और स्टीव टिकोलो जैसे क्रिकेट के महारथी काम कर रहे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें