क्रिकेट रिश्तों की बहाली राजनीतिक फैसला: मिसबाह
५ जुलाई २०११
लाहौर में जियो सुपर चैनल से बातचीत में मिसबाह ने बताया कि यह देखकर उन्हें हताशा होती है कि राजनीति की वजह से क्रिकेट संबंध प्रभावित हो रहे हैं. "भारत-पाकिस्तान क्रिकेट रिश्तों की जहां तक बात है तो मुझे नहीं लगता कि यह खिलाड़ियों या फिर क्रिकेट प्रशासकों के हाथ में है. क्रिकेट रिश्ते तो दोनों देशों के बीच की राजनीति ही तय करती है और राजनीतिक हस्तक्षेप के जरिए ही द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों को फिर से शुरू किया जा सकता है."
मिसबाह के मुताबिक यह पाकिस्तान के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि बेहतरीन खिलाड़ी होने के बावजूद पाकिस्तानी क्रिकेटरों को आईपीएल में खेलने का मौका नहीं दिया जाता. "यह बात आपको कचोटती है. राजनीतिक मुद्दों ने हमेशा दोनों देशों के बीच रिश्तों को तय किया है." पाकिस्तान की टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान मिसबाह ने जोर देकर कहा कि क्रिकेट रिश्तों को फिर शुरू किए जाने की जरूरत है.
"भारत के साथ खेलना, क्रिकेट और वित्तीय नजरिए से हमारे लिए बेहद अहम है. एक दूसरे के साथ ज्यादा खेलने का फायदा यह होगा कि दर्शक परिपक्व हो जाएंगे. भारत के साथ खेलने से हमेशा विशेष अनुभूति होती है और न खेल पाने का अफसोस हमें होता है. खिलाड़ियों में आपसी तनाव नहीं है, हम आपस में बैठते हैं और हमारी अच्छी बातचीत होती है. लेकिन जब हम खेलते हैं तो हमारे ऊपर काफी दबाव होता है और दर्शकों की उम्मीदें भी काफी ज्यादा होती हैं."
मिसबाह ने स्पष्ट कर दिया है कि खेल से रिटायर होने के बारे में फिलहाल उन्हें नहीं सोची है. उनका कहना है कि जब तक वह फिट हैं तब तक टीम के लिए खेलते रहेंगे. मिसबाह के मुताबिक वह नए खिलाड़ियों की राह में रोड़ा नहीं बनना चाहते, जिस दिन उन्हें लगेगा कि वह बहुत खेल चुके हैं उस दिन वह क्रिकेट छोड़ देंगे.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: ओ सिंह