1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्रिकेट वर्ल्ड कप की धमाकेदार शुरुआत

१८ फ़रवरी २०११

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में दसवें क्रिकेट वर्ल्ड कप का रंगारंग उदघाटन समारोह. रंग बिरंगे रिक्शों में बैठकर 14 टीमों के कप्तानों ने ऐतिहासिक बंगबंधु स्टेडियम में चक्कर लगाया. 19 फरवरी को भारत और बांग्लादेश का मुकाबला.

तस्वीर: bdnews24.com

रिक्शे में बैठकर सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग स्टेडियम पहुंचे. ऑस्ट्रेलिया पिछली तीन बार से वर्ल्ड चैंपियन है. उद्घाटन समारोह को भारत के मशहूर गायक सोनू निगम, बांग्लादेश की रूना लैला और कनाडा के रॉक स्टार ब्रायन एडम्स ने अपने सुरों से रोशन किया है. समारोह में 3,500 कलाकारों ने हिस्सा लिया है जिसमें बांग्लादेश, भारत और श्रीलंका की संस्कृति की झांकी दिखाई गई है.

प्रधानमंत्री शेख हसीना भी समारोह में मौजूद रहीं और उन्होंने वर्ल्ड कप का औपचारिक उदघाटन किया. इतने बड़े पैमाने पर समारोह के आयोजन को बांग्लादेश अपनी क्षमता प्रदर्शित करने के एक अवसर के रूप में देख रहा है. उदघाटन समारोह में भारत के कृषि मंत्री और आईसीसी अध्यक्ष शरद पवार भी उपस्थित हैं.

तस्वीर: bdnews24.com

बांग्लादेश के कप्तान शकीब उल हसन का दर्शकों ने जोरदार ढंग से स्वागत किया. 2007 के वर्ल्ड कप में भारत को बांग्लादेश ने हरा कर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था और ऐसी ही उम्मीद घरेलू दर्शक अपनी टीम से फिर कर रहे हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला मैच 19 फरवरी को खेला जाना है. राजधानी ढाका को पूरी तरह रोशन किया है और शहर दमक रहा है.

टूर्नामेंट की तैयारी के लिए करोड़ों डॉलर खर्च किए गए हैं. 1971 में आजादी मिलने के बाद यह पहला मौका है जब बांग्लादेश इतना बड़ा आयोजन कर रहा है. वर्ल्ड कप अगले डेढ़ महीने तक चलेगा.

तस्वीर: AP

इसके लिए जबरदस्त सुरक्षा के अलावा कई और इंतजाम किए गए हैं. भिखारियों को सड़कों से दूर रखा गया है. पुरानी इमारतों को रंगरोगन किया गया है. ट्रैफिक जाम की वजह से बदनाम ढाका के लिए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था की गई है.

तस्वीर: bdnews24.com

2011 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहे हैं. बांग्लादेश को कुल 49 में से 8 मैचों की मेजबानी मिली है. कुछ मैच ढाका में और अन्य चटगांव में कराए जाएंगे. पूरा देश क्रिकेट के बुखार में तप रहा है. भारत में 29 मैच जबकि श्रीलंका में 12 मैच होने हैं.

ब्रैंड विश्लेषक रामेंदू मजूमदार का कहना है कि वर्ल्ड कप के जरिए बांग्लादेश के पास यह दिखाने का मौका है कि उसे सिर्फ बाढ़, चक्रवातों और प्राकृतिक आपदाओं के लिए नहीं याद किया जाना चाहिए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें