1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीमें बढ़ाने पर विचार

२० अप्रैल २०११

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष शरद पवार ने एग्जेक्यूटिव बोर्ड के सदस्यों से अपील की है कि वे अगले वर्ल्ड कप में सिर्फ 10 टीमें खिलाने के फैसले पर विचार करें. 2015 के वर्ल्ड कप में सिर्फ 10 टीमें खेलेंगी.

India's Sachin Tendulkar poses with the trophy in front of the famous Gateway of India monument a day after his team won the Cricket World Cup final match against Sri Lanka, in Mumbai, India, Sunday, April 3, 2011. India defeated Sri Lanka by six wickets to win their first World Cup in 28 years.(AP Photo) INDIA OUT
तस्वीर: AP

आईसीसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि जून महीने में हांगकांग में होने वाली सालाना बैठक में एग्जेक्यूटिव बोर्ड से अगले वर्ल्ड कप की रूपरेखा पर विचार करने का आग्रह किया जाएगा.

4 अप्रैल को मुंबई में आईसीसी की एग्जेक्यूटिव बोर्ड की बैठक हुई थी. इसमें फैसला किया गया कि 2015 में सिर्फ पूर्ण सदस्यों को ही वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेलने की इजाजत होगी. इस फैसले का आईसीसी के बाकी सदस्यों ने विरोध किया था. इसके बाद आईसीसी अध्यक्ष शरद पवार ने फैसले पर दोबारा विचार करने का फैसला किया है.

तस्वीर: UNI

आईसीसी बयान के मुताबिक पवार ने कहा, "मुझसे इस मामले पर गंभीर विचार के लिए कहा गया है. मैं एग्जेक्यूटिव बोर्ड से इस बारे में सोचने का आग्रह करूंगा. मैं सहयोगी देशों के विचार समझ सकता हूं. आईसीसी इस मुद्दे को हल करने की पूरी कोशिश करेगी."

बोर्ड ने पिछले साल अक्तूबर में ही फैसला कर लिया था कि 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में 10 टीमें ही हिस्सा लेंगी.

आईसीसी ने अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का स्वरूप बदलने की कवायद के तहत यह फैसला किया है. इसके तहत आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 16 टीमों को हिस्सा लेने की इजाजत होगी.

रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें