1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्रिकेट संबंध बहाल करने पर भारत पाक में सहमति

१४ अप्रैल २०११

भारत और पाकिस्तान सैद्धांतिक रूप से आपसी क्रिकेट संबंध बहाल करने पर रजामंद हो गए हैं. सरकार से जुड़े सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड जल्दी ही खेल से जुड़े बाकी फैसले ले लेंगे.

तस्वीर: AP

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो पहले भारत की टीम मैच खेलने पाकिस्तान जाएगी और उसके बाद पाकिस्तानी टीम भारत का दौरा करेगी. हालांकि निकट भविष्य में टीम इंडिया के पास खाली वक्त है नहीं, इसलिए इस साल दोनों टीमों का एक दूसरे के यहां आना मुमकिन नहीं लगता. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के तैयार किए गए क्रिकेट कार्यक्रम के मुताबिक पाकिस्तान को तीन टेस्ट और पांच वनडे मैच खेलने के लिए मार्च 2012 में भारत आना चाहिए.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने जब इस बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी से बात की तो उन दोनों का कहना था कि उन्हें ऐसे किसी फैसले के बारे में जानकारी नहीं है कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध बहाल करने पर सहमति बन गई है.

तस्वीर: AP

क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान मोहाली के सेमीफाइनल मैच से पहले भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत जून 2010 में एशिया कप के मुकाबले में दांबुला के मैदान पर हुई थी. भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज आखिरी बार 2007-2008 में हुई थी, तब पाकिस्तानी टीम ने भारत का दौरा किया. लाहौर में 3 मार्च 2009 को श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए हमले के बाद से किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. इस हमले में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के छह खिलाड़ी घायल हुए. इसके अलावा पाकिस्तानी पुलिस के छह जवान और दो नागरिकों की मौत हो गई.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें