क्रिसमस पर कहर बनकर टूटी बर्फबारी
२५ दिसम्बर २०१०पैरिस के चार्ल्स द गॉल हवाई अड्डे पर करीब 400 उड़ानों को रद्द किया गया है जिससे हजारों यात्रियों में मायूसी और हताशा का माहौल है. बेल्जियम और जर्मनी में भी हवाई अड्डों पर यातायात प्रभावित हुआ है और सड़कों पर जाम लगने के खतरे की वजह से लोग गाड़ियां लेकर निकलने से परहेज कर रहे हैं.
पैरिस एयरपोर्ट के प्रमुख पियरे ग्राफ ने आरटीएल रेडियो को बताया, "जब से हवाई अड्डा शुरू हुआ है तब से ऐसी स्थिति हमने कभी नहीं देखी है. जिस तरह से बर्फबारी हुई है और जमा देने वाली सर्दी है वैसा पहले कभी नहीं हुआ." शनिवार को स्थिति में सुधार की उम्मीद की जा रही है क्योंकि मौसम थोड़ा बेहतर होने की संभावना है लेकिन जो लोग क्रिसमस पर अपने परिवार के साथ होने की खुशी में थे उनके अरमानो पर ठंडा पानी फिर गया है.
स्थानीय लोग अपने घरों को लौट गए हैं और अन्य यात्रियों ने आसपास होटल में शरण ली है. कुछ यात्री अपने खर्चे पर होटल में रूके हैं तो कुछ को एयरलाइन से मदद मिल रही है.
एयरपोर्ट पर शनिवार तड़के करीब 200 यात्री फंसे हुए थे. एयरलाइन से मिले कंबल और बिस्तर पर क्रिसमस का दिन बिताना उनके लिए एक कड़वी याद बन कर रह जाएगा. गुरुवार रात को 2 हजार से ज्यादा यात्रियों को एयरपोर्ट पर रात बितानी पड़ी.
यात्री हताश हैं. जोई स्टेफनाउ कहती हैं कि वह इतना थक गई हैं कि उनके पास नाराज होने की भी ऊर्जा नहीं बची है. उनकी फ्लाइट दो बार रद्द हो चुकी है. खराब मौसम और बर्फबारी के चलते सिर्फ हवाई यातायात प्रभावित नहीं हुआ है. रेल और सड़क पर जीवन की रफ्तार भी रूकती नजर आ रही है.
फ्रांस के सोमे क्षेत्र में फंसे यात्रियों को रात ट्रेन में ही बितानी पड़ी. रेड क्रॉस ने उनके लिए कंबल और खाने की व्यवस्था की. जबरदस्त बर्फबारी से कई इलाकों की बिजली गुल हो गई है. फ्रांस में नेशनल ग्रिड ऑथोरिटी ने बताया है कि करीब 10 हजार घरों की बिजली व्यवस्था ठप है.
बेल्जियम में बुरा हाल है. कुछ ही घंटों में वहां 4 से 8 इंच की बर्फ गिर गई जिससे सड़कों पर ट्रैफिक का बुरा हाल है. रेल सेवा पर भी असर पड़ा है और कर्मचारियों को स्टेशन तक पहुंचने में मुश्किलें पेश आ रही हैं. जर्मनी में भी स्थिति बद से बदतर होने जा रही हैं क्योंकि आने वाले घंटों में और बर्फ पड़ने की संभावना है.
बर्फबारी के चलते बर्लिन और हनोवर के बीच ट्रेन सेवा को रोक दिया गया जबकि ड्यूसेलडोर्फ एयरपोर्ट को शुक्रवार को बंद करना पड़ा. हालांकि उसे बाद में खोल दिया गया है. ब्रिटेन में भी बर्फबारी के चलते हालात विकट होने की आशंका जताई जा रही है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: ओ सिंह