1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्रिसमस पर बर्फ का कहर

२१ दिसम्बर २०१०

क्रिसमस से ठीक पहले यूरोप में मौसम बेहद खराब हो गया है. हर तरफ बर्फबारी हो रही है और छुट्टियां मनाने घरों को जा रहे हजारों लाखों लोग रास्ते में फंस गए हैं. कई एयरपोर्ट बर्फ की वजह से बंद कर दिए गए हैं.

तस्वीर: AP

पूरा यूरोप सफेद हो गया है. बर्फबारी ने यहां एक मोटी परत डाल दी है और जिसमें लोगों के भाव भी बर्फ की तरह सफेद हो कर रह गए हैं. क्रिसमस पर छुट्टी के लिए जाने वाले लोगें की आफत आ गई है. सड़क, रेल और हवाई यातायात ठप पड़ गए हैं और माइनस 10 डिग्री तापमान पर एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशनों पर लोगों को रात बितानी पड़ रही है.

यूरोप के पांच बड़े एयरपोर्ट, लंदन, पेरिस, फ्रैंकफर्ट, एम्सटरडम और ब्रसेल्स में तीन दिन से एयरपोर्ट के अंदर जमीन पर सो रहे लोगों की भीड़ को कम करने की कोशिश की जा रही है. ये लोग इस हफ्ते के आखिर तक अपने घरों को पहुंचना चाहते हैं. शनिवार 25 दिसंबर को क्रिसमस है.

तस्वीर: ap

फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों को रिझाने के लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने जोकरों की व्यवस्था की लेकिन अपने घरों से दूर लोग इससे कोई खास खुश नहीं हुए. लंदन में हीथ्रो एयरपोर्ट पर अफरा तफरी का माहौल दिखा, जहां कई उड़ानें रद्द हैं. शनिवार को आखिरी बार बर्फ गिरी है लेकिन एयरपोर्ट का हाल बुरा है. लंदन के गैटविक एयरपोर्ट को मंगलवार तक के लिए बंद कर दिया गया है.

पहली बार अपने पोते को देखने ऑस्ट्रेलिया जा रही एक महिला ने हीथ्रो एयरपोर्ट पर गुस्से से कहा, "यह बेहद शर्मनाक है. हम तीन दिन से यहां पड़े हैं. शुक्रवार से यही कपड़े पहने हुए हैं. हमारे पास सर्दियों के कपड़े भी नहीं हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में उसकी जरूरत नहीं."

तस्वीर: AP

अमेरिकी संगीतकार जियोवानी बेट अपने दौरे के बाद शिकागो लौट रहे थे लेकिन वे नहीं जा पाए. उन्होंने कहा कि लोग रात में जमीन पर ही सो रहे हैं. कैंपनुमा माहौल बना हुआ है.

एयरपोर्ट का कहना है कि यह स्थिति क्रिसमस तक या उसके बाद भी बनी रह सकती है. ब्रिटिश एयरवेज ने कहा है कि जो यात्री 24 दिसंबर से पहले यात्रा करना चाहते थे, वे अपनी उड़ानें किसी और दिन के लिए बुक करा लें या टिकट वापस कर पैसे ले लें.

लंदन को पेरिस से जोड़ने वाली यूरोस्टार रेल को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. लंदन के सेंट पैनक्रियाज स्टेशन पर जमा कर रख देने वाले मौसम में पांच घंटे लंबी लाइन लगी थी. यूरोस्टार को अपनी कई रेलें रद्द करनी पड़ीं.

उत्तरी आयरलैंड में तापमान माइनस 18 डिग्री तक पहुंच गया. फ्रांस में दोबारा बर्फ गिरी है, जिसके बाद पेरिस के दोनों एयरपोर्ट पर परेशानी खड़ी हो गई है. चार्ल्स द गॉल एयरपोर्ट पर 3000 लोगों को रात गुजारनी पड़ी. बड़ी बसों और लॉरियों पर फिलहाल पाबंदी लग गई है और वे हाइवे पर नहीं जा सकते हैं.

जर्मनी में फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर कुछ यात्री गुस्से से भड़क उठे, जिसके बाद पुलिस की मदद लेनी पड़ी. लेकिन इसके बाद मुसाफिरों, खास कर बच्चों को ध्यान में रखते हुए कुछ जोकरों को वहां भेजा गया. हालांकि इसके बाद भी लोग संतुष्ट नहीं हुए. सोमवार को फ्रैंकफर्ट से 340 उड़ानें रद्द कर दी गईं. इटली में दो लोगों की लाशें मिली हैं. समझा जा रहा है कि ये बेघर लोग थे, जिनकी ठंड से मौत हो गई.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें