1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्रिस्टियान वुल्फ: आधुनिक विचार और शांत छवि

३० जून २०१०

जर्मनी के नए राष्ट्रपति क्रिस्टियान वुल्फ को उनके समर्थक ऐसा नेता मानते हैं जो लोगों को साथ लेकर काम करना जानते हैं. वुल्फ जर्मन जनता को एक सूत्र में पिरोना चाहते हैं. इससे पहले लोअर सैक्सनी के मुख्यमंत्री रहे हैं वुल्फ.

तस्वीर: AP

51 वर्षीय क्रिस्टियान वुल्फ जर्मनी की चांसलर अंगेला मैर्केल की सीडीयू पार्टी के सदस्य रहे हैं. हाल ही में जब उनसे उनकी कामकाज की शैली के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि वह एक फुटबॉल खिलाड़ी की तरह मिडफील्ड से आकर हमला करना पसंद करते हैं. यह जगजाहिर है कि वुल्फ फुटबॉल के दीवाने हैं और बुंडेसलीगा में वह हनोवर क्लब के सदस्य हैं.

तस्वीर: AP

क्रिस्टियान वुल्फ का बचपन कठिनाई में बीता. जब वह 14 साल के थे तो उनके पिता ने परिवार छोड़ दिया जिसकी वजह से परिवार की जिम्मेदारी वुल्फ के नाजुक कंधों पर आ गई. वुल्फ ने अपनी बहनों और बीमार मां का ख्याल रखने के साथ साथ हाई स्कूल डिप्लोमा किया और फिर कानून की डिग्री हासिल की.

युवावस्था में ही वह सीडीयू पार्टी के सदस्य बन गए और छात्र सोसाइटी के अध्यक्ष चुने गए. कहा जाता है कि उन दिनों क्रिस्टियान वुल्फ अपने घर की दीवारों पर तत्कालीन चांसलर हेलमुट कोल का पोस्टर लगाया करते थे. सीडीयू पार्टी में वुल्फ को कभी कोई खास मुश्किल पेश नहीं आई. इतना जरूर है कि लोअर सैक्सनी प्रांत का मुख्यमंत्री बनने में उन्हें तीन प्रयास करने पड़े. जब वह मुख्यमंत्री बन गए तो उनके मित्रों ने उन्हें मैराथन मैन की संज्ञा दे डाली.

एक समाजशास्त्री ने वुल्फ को ऐसा व्यक्तित्व बताया जिसके बारे में सोचकर अच्छाई का एहसास होता है. एक समय वुल्फ जर्मनी के सबसे लोकप्रिय नेताओं में गिने जा रहे थे और वह अंगेला मैर्केल के प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभर रहे थे. लेकिन उनके चांसलर बनने की संभावनाओं को तब झटका लगा जब एक इंटरव्यू में वुल्फ ने माना कि उनमें सत्ता करने की इच्छाशक्ति की कमी है और चांसलर बनने की उनकी कोई हसरत नहीं है.

क्रिस्टियान वुल्फ के राजनीतिक जीवन में कभी कोई बड़ा स्कैंडल सामने नहीं आया है. जर्मन राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने से वह मीडिया में चर्चा का केंद्र बिंदु बन गए लेकिन उससे पहले भी वह खबरों में रहे हैं. अप्रैल में उन्होंने लोअर सैक्सनी प्रांत की कैबिनेट में एक मुस्लिम महिला को मंत्री बनाया जो जर्मनी में पहली बार हुआ.

जर्मनी में राष्ट्रपति के पास ज्यादा अधिकार नहीं होते और राजनीतिक जीवन का यह शानदार आखिरी पड़ाव माना जाता है. क्रिस्टियान वुल्फ 51 साल के हैं जबकि उनकी पत्नी बैटिना 36 साल की हैं और उनके तीन बच्चे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एन रंजन

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें