1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्रिस गेल के दूसरे शतक से पस्त पड़ा पंजाब

Priya Esselborn७ मई २०११

इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में क्रिस गेल ने दूसरा शतक लगा कर पंजाब को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. 10 चौको और 9 छक्कों की बदौलत महज 49 गेंदों में बने 107 रनों ने रॉयल चैलेंजर्स को 85 रनों से जीत दिलाई.

तस्वीर: AP

गेल ने एक ही टूर्नामेंट में दूसरा शतक लगा कर इतिहास रच दिया है. आईपीएल में ऐसा करिश्मा दिखाने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं. पंजाब के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाड़ियों को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. गेल की धुआंधार पारी की बदौलत डैनियल वेटोरी की टीम ने 205 रनों का स्कोर खड़ा किया और इसके लिए महज छह खिलाडियों को ही पवेलियन वापस जाना पड़ा. तेज गेंदबाज डिर्क नैनेस के जख्मी होने के बाद टीम में शामिल किए गए वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान क्रिस गेल ने विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट की साझेदारी में 111 रन जोड़े. विराट ने कुल 27 रनों का योगदान दिया. 15वें ओवर में पीयूष चावला ने गेल को आउट कर दिया.

तस्वीर: AP

दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डीविलियर्स 14 गेंदों में 27 रन बना कर नाबाद रहे. दो चौके और दो छक्के की मदद से अंतिम ओवरों में की गई उनकी शानदार बल्लेबाजी की दम पर ही बेंगलोर का स्कोर 200 के पार गया.

31 साल के क्रिस गेल ने आईपीएल के मौजूदा सीजन के अपने पहले मैच में 55 गेंदों का सामना कर 102 रन बनाए. गेल को पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए नहीं चुना गया. फिलहाल वो आईपीएल में रंग जमा रहे हैं. पहले मैच में उन्होंने सिर्फ बल्ले से ही नहीं गेंद से भी करिश्मा दिखाया और 21 रन दे कर तीन खिलाड़ियों को आउट किया.

पंजाब की तरफ से गिलक्रिस्ट दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए और इसके साथ ही विशाल स्कोर को पीछा करने की उम्मीदें जवान होने से पहले ही बिखर गईं. बेंगलोर की तरफ से युवा तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद ने चार विकेट लिए. बेंगलोर के लिए इस टूर्नामेंट की यह पांचवी जीत है. पंजाब की पूरी टीम 20 ओवरों में नौ विकेट खो कर महज 120 रन ही बना सकी.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें