क्लिंटन सेक्स कांड का खुलासा करने वाली लिंडा ट्रिप की मौत
९ अप्रैल २०२०70 साल की लिंडा ट्रिप पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रही थीं. सन 2001 में मजबूर होकर नौकरी छोड़ने के बाद से वे वर्जीनिया प्रांत में अपने पति के साथ रह रही थीं. ट्रिप के परिवारजनों के मुताबिक बीते कुछ समय से वह कैंसर से लड़ रही थीं.
क्लिंटन सेक्स स्कैंडल
लिंडा ट्रिप 1990 के दशक में अमेरिकी रक्षा विभाग में काम कर रही थीं. उसी दौरान उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय, व्हाइट हाउस में काम कर चुकीं युवा इंटर्न मोनिका लेविंस्की से हुई. दोनों में दोस्ती हो गई.
इसी दौरान लेविंस्की ने ट्रिप को तत्कालीन राष्ट्रपति क्लिंटन के साथ अपने शारीरिक संबंधों के बारे में बताया. लेविंस्की ने यह भी बताया कि कैसे उनकी एक नीली ड्रेस पर क्लिंटन के वीर्य के दाग लगे हैं. लिंडा ट्रिप ने मोनिका से उस ड्रेस को सुरक्षित रखने को कहा.
लेकिन दोस्तों के तौर पर हो रही इस बाचीत को लिंडा ट्रिप, लेविंस्की को बिना बताए रिकॉर्ड करती रहीं. उनके पास टेप में 20 घंटे से ज्यादा लंबी रिकॉर्डिंग थी. बातचीत के ये टेप ट्रिप ने क्लिंटन प्रशासन की जांच कर रहे विशेष अभियोजक कैनेथ स्टार को दिए.
शुरुआत में बिल क्लिंटन ने मोनिका लेविंस्की के साथ सेक्स संबंधों से इनकार किया. लेकिन बाद में जब बातचीत के ये टेप सामने आए और नीली ड्रेस में लगे दागों के डीएनए रिजल्ट सामने आए तो तत्कालीन राष्ट्रपति क्लिंटन बुरी तरह घिर गए. उन पर झूठ बोलने के आरोप लगे और 1998 के आखिर में महाभियोग की कार्रवाई शुरू हुई.
डेमोक्रैट बहुमत वाली सीनेट में डेमोक्रैट नेता क्लिंटन महाभियोग से बरी तो हो गए लेकिन उनकी छवि धूमिल हो गई. क्लिंटन पर पहले भी सेक्स स्कैंडल और यौन शोषण के आरोप लग चुके थे.
'कोई अफसोस नहीं'
बातचीत के टेप सामने आने से मोनिका लेविंस्की भी खासी आहत हुईं. उन्हें लगा कि लिंडा ट्रिप ने उन्हें धोखा दिया है. ऐसे ही आरोप क्लिंटन के समर्थकों और कई डेमोक्रैट नेताओं ने भी लगाए. ट्रिप पर अपने फायदे के लिए मोनिका लेविंस्की जैसी दोस्त को धोखा देने के ताने कसे गए. वहीं रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं ने उन्हें न्याय के लिए लड़ने वाली नायिका कहा. फरवरी 1999 में क्लिंटन के महाभियोग से बरी होने के बाद लिंडा ट्रिप ने एक टेलिविजन इंटरव्यू में कहा, "राष्ट्रहित के प्रति मेरी जो जिम्मेदारियां है, उनके लिए मेरा ऐसा करना जरूरी था.”
हाल में लिंडा ट्रिप के गंभीर रूप से बीमार होने की खबरें आईं. लिंडा की मौत से एक दिन पहले मोनिका लेविंस्की ने ट्वीट करते हुए कहा, "अतीत में जो भी हुआ हो, यह सुनने के बाद कि लिंडा बहुत ज्यादा बीमार है, मैं उनके स्वस्थ होने की कामना करती हूं. मैं कल्पना नहीं कर सकती हूं कि उनके परिवार के लिए यह कितना मुश्किल वक्त है.”
ओएसजे/आईबी (एपी, रॉयटर्स)
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore