1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्लूनी के बड़े भैया हैं लिंकन

१ नवम्बर २०१२

अमेरिकी चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए ओबामा का समर्थन करने वाले जॉर्ज क्लूनी का वैसे तो राजनीति से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन कहा जा सकता है कि राजनीति कई पीढ़ियों से उनके खून में दौड़ रही है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

बड़ी हस्तियों के परिवारों पर नजर रखने वाली और उनके पूर्वजों की गुत्थियां सुलझानी वाली वेबसाइट एनसेस्ट्री डॉट कॉम के अनुसार जॉर्ज क्लूनी अब्राहम लिंकन के दूर के भाई हैं. शायद क्लूनी खुद भी यह बात नहीं जानते होंगे कि वह अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति से जुड़े हुए हैं. आखिरकार लिंकन एक रिपब्लिकन थे और क्लूनी डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन करने वालों में से हैं.

वेबसाइट के अनुसार लिंकन की नानी लूसी हैंक्स क्लूनी की भी पूर्वज हैं. वेबसाइट ने उन्हें क्लूनी की 'फिफ्थ ग्रेट ग्रैंडमदर' कहा है. क्योंकि अंग्रेजी में ग्रैंडमदर नानी और दादी दोनों के लिए ही इस्तेमाल होता है, इसलिए ठीक तरह रिश्ता समझने के लिए वेबसाइट पर दिए सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना होगा. लूसी हैंक्स की एक बेटी नैन्सी हैंक्स ने लिंकन को जन्म दिया. उनकी दूसरी बेटी मैरी ऐन स्पैरो क्लूनी की 'फोर्थ ग्रेट ग्रैंडमदर' थीं. भले ही नैन्सी हैंक्स और मैरी ऐन स्पैरो की मां एक ही हो, लेकिन दोनों के पिता अलग थे.

तस्वीर: AP

वैसे ऐसा पहली बार नहीं हो रहा कि क्लूनी का नाम किसी बड़ी शख्सियत से जुड़ा हो. पचास के दशक की मशहूर गायिका और अभिनेत्री रोजमैरी क्लूनी उनकी चाची थीं. और अब इतिहास के पन्नों पर अपनी छाप छोड़ जाने वाले अब्राहम लिंकन के साथ नाम जुड़ जाना जॉर्ज क्लूनी के लिए बड़े सम्मान की बात है.

एनसेस्ट्री डॉट कॉम ने बीस हजार दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं जिनमें लिंकन के जीवन और उनके परिवार के बारे में जानकारी दी गयी है. यह वेबसाइट इस से पहले भी कई बड़ी हस्तियों के परिवारों का पता लगा चुकी है. कुछ समय पहले यहां बताया गया था कि इंग्लैंड के प्रिंस विलियम की पत्नी केट मिडल्टन मशहूर लेखिका जेन ऑस्टिन की दूर की रिश्तेदार हैं.

आईबी/ (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें