1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्वार्टर फाइनल के लिए मैर्केल द.अफ़्रीका में

३ जुलाई २०१०

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल अर्जेंटीना और जर्मनी का क्वार्टर फाइनल मैच देखने दक्षिण अफ़्रीका पहुंची, जहां उन्होंने मैच से पहले राष्ट्रपति जैकब ज़ूमा से मुलाक़ात की अपनी टीम को अर्जेंटीना को रौंदते देखा.

फुटबॉल देखने गईं मैर्केलतस्वीर: AP

मैच के बाद जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने खेल को हक्का बक्का कर देने वाला बताया. उन्होंने कहा कि यह बस एक सपने जैसा था. चांसलर ने कहा, "जिस तरह इस युवा टीम ने संभावनाओं का उपयोग किया है, उसने मुझे उत्साहित किया है."

जर्मन चांसलर ने फ़ुटबॉल विश्व कप के सफल संचालन के लिए जैकब ज़ूमा को बधाई दी. केपटाउन के निकट ज़ूमा के निवास रोंडेबॉश पर हुई भेंट में मैर्केल ने कहा, "ये दक्षिण अफ़्रीका के लिए और पूरे महाद्वीप के लिए उत्कृष्ट समय है."

स्टेडियम में ज़ूमा और मैर्केलतस्वीर: AP

शनिवार शाम दोनों राजनीतिज्ञ ग्रीन प्वाइंट स्टेडियम में जर्मनी और अर्जेंटीना के बीच होने वाले विश्व कप क्वार्टर फाइनल का मैच देखने गए. पिछले दिनों राष्ट्रपति के चुनाव और राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में व्यस्त रहीं जर्मन चांसलर लगभग ग्यारह घंटे की उड़ान के बाद शनिवार सुबह केपटाउन पहुंची. ज़ूमा ने दोनों देशों के बीच लगभग सभी क्षेत्रों में अच्छे संबंधों की सराहना की और कहा कि इसे और बेहतर तथा मजबूत बनाया जाना चाहिए.

भारत की ही तरह जर्मनी और दक्षिण अफ़्रीका भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के दावेदार हैं. मैर्केल ज़ूमा भेंट में दोनों पक्षों ने तय किया है कि वे सुरक्षा परिषद की सदस्यता पाने के प्रयासों में एक दूसरे की मदद करेंगे.

भारतीय समय के अनुसार साढ़े सात बजे शुरू हुए क्वार्टर फाइनल मैच के बाद जर्मन चांसलर के जर्मनी फ़ुटबॉल टीम की केबिन में गईं और खिलाड़ियों से मिलीं. सत्ताधारी गठबंधन में शामिल सीडीयू, सीएसयू और एफ़डीपी के कुछ सांसद भी चांसलर के साथ केपटाउन गए हैं. विपक्षी एसपीडी, ग्रीन और डी लिंके पार्टियों ने चांसलर के दौरे की आलोचना करते हुए उसे अनावश्यक रूप से महंगा बताया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एम गोपालकृष्णन

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें