दिखाएंगे इलेक्ट्रॉनिक कचरे से कैसे निकाली जा रही हैं कीमती धातुएं और साथ ही बात होगी सस्ती ड्रोन फोटोग्राफी तकनीक की.
विज्ञापन
हर रोज लाखों मोबाइल फोन, टीवी, कंप्यूटर और टैबलेट का उत्पादन होता है. और दुनिया भर में करीब करीब हर रोज हजारों खराब गैजेट्स कचरे में फेंक दिए जाते हैं. क्या आपको पता है कि इन उत्पादों में कीमती धातुएं होती हैं. यूरोप के सबसे बड़े कॉपर उत्पादक आउरूबिस के कारखाने में कंप्यूटर के पुराने पार्ट्स से तांबा निकाला जाता है. यहां रोजाना डेढ़ सौ टन इलेक्ट्रॉनिक कचरा लाया जाता है, हैम्बर्ग में आउरुबिस कंपनी के अहाते में. कंप्यूटर के इन पुराने हिस्सों में कीमती कच्चा माल छिपा है. कंपनी इलेक्ट्रॉनिक कचरे से ज्यादा से ज्यादा कीमती धातुएं बाहर निकालना चाहती है. आउरुबिस अपने प्लांट में हर साल 41,000 टन तांबे का उत्पादन करता है. मांग बहुत ज्यादा है, खासकर निर्माण और इलेक्ट्रॉनिक उद्योग में. मंथन में जानिए किस तरह से पुराने कबाड़ से कीमती धातुएं निकालने का उद्योग फल फूल रहा है.
ड्रोन फोटोग्राफी
फिल्मों की शूटिंग के लिए हवा से लिए जाने वाले शॉट्स के लिए हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल होता आया है. लेकिन तकनीक के विस्तार के कारण यह ड्रोन से भी मुमकिन हो गया है. शूटिंग के लिए हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल काफी महंगा साबित होता है. ड्रोन का इस्तेमाल युद्ध के मैदान में पिछले कुछ सालों से अमेरिका और अन्य ताकतवर देश करते आए हैं. फिल्म की शूटिंग में हालांकि यह नया नया प्रयोग है.
एशिया में सस्ते प्रोसेसर और सेंसर मिलते हैं, जिनसे ड्रोन बनाना आसान और सस्ता हो गया है. जर्मनी के हैम्बर्ग स्थित ड्रोन कंपनी के लिए भी कारोबार का नया रास्ता खुल गया है. किस तरह का वीडियो बनाना है इस आधार पर ड्रोन चुना जाता है. फिर उस पर कैमरे लगाए जाते हैं. यह तकनीक पेशेवर फिल्म बनाने वालों के लिए वरदान साबित हो रही है. साथ ही इस तरह के ड्रोन को ऑपरेट करना बेहद आसान है. मंथन में बताएंगे कैसे हेलिकॉप्टर की तुलना में ड्रोन से शूटिंग मुनाफे का सौदा है.
अपसाइक्लिंग का जमाना
रिसाइक्लिंग के बाद अब अपसाइक्लिंग का चलन जोर पकड़ रहा है. अपसाइक्लिंग का कंसेप्ट ही है कि पुरानी चीजों का दोबारा इस्तेमाल हो. यह नई तरह की चीज है, जिससे पर्यावरण को भी फायदा पहुंचता है. दोबारा इस्तेमाल में कम कच्चा माल और ऊर्जा लगती है. इसके साथ ही पुराने कपड़े की क्वालिटी भी बेहतर हो जाती है. मंथन में आपकी मुलाकात ऐसे लोगों से होगी जो इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं या फिर पढ़ाई करके इस सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं. अगर आप भी कुछ नया करने की सोच रहे हैं तो हो सकता है कि इस एपिसोड को देखकर आप भी कुछ अलग सोच सकें.
देखें 'मंथन' शनिवार सुबह 10.30 बजे डीडी नेशनल पर.
दुनिया की सबसे प्रदूषित जगहें
प्रदूषित मिट्टी, रासायनिक कचरा, इलेक्ट्रॉनिक कबाड़-ग्रीन क्रॉस फाउंडेशन के प्रदूषित पर्यावरण पर रिपोर्ट कहती है कि 20 करोड़ लोग सीधे तौर पर पर्यावरण प्रदूषण से सामना कर रहे हैं. देखिए दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित जगहें.
तस्वीर: Blacksmith Institute
प्रदूषण में जीवन
करीब 20 करोड़ लोग सीधे तौर पर प्रदूषित पर्यावरण में जीने को मजबूर हैं. भारी धातुओं से दूषित मिट्टी, हवा में घुलने वाले रासायनिक कचरे या फिर नदी के पानी में इलेक्ट्रॉनिक कबाड़ का बहाना. खतरे की घंटी बजाने वाले ये कुछ खतरनाक उदाहरण हैं जिन्हें ग्रीन क्रॉस फाउंडेशन की रिपोर्ट में बताया गया है.
तस्वीर: picture alliance/JOKER
घाना
पश्चिम अफ्रीका के दूसरे सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक कबाड़खाने में इस्तेमाल किए गए डिश एंटिना और टूटे टेलीविजन सेटों का अंबार लगा है. यह दुनिया की सबसे प्रदूषित जगहों में से एक है. कीमती तांबे को निकालने के लिए तारों को जलाया जाता है जिससे जहरीला धुआं उठता है. खास कर सीसे से सेहत को भारी खतरा रहता है.
तस्वीर: Blacksmith Institute
सीतारूम नदी, इंडोनेशिया
इंडोनेशिया की सीतारूम नदी में एल्यूमीनियम और लोहे की मात्रा पीने के पानी के मानदंड से 1,000 गुना ज्यादा है. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं क्योंकि करीब 2,000 फैक्ट्रियां इस नदी के पानी का इस्तेमाल करती हैं और साथ ही कारखाने से निकलने वाला कचरा नदी के पानी में बहाया जाता है. इंडोनेशिया के लाखों लोग इस नदी पर निर्भर हैं.
तस्वीर: Adek Berry/AFP/Getty Images
जेयशिंस्क, रूस
रूस के रासायनिक उद्योगों में सबसे महत्वपूर्ण केंद्रों में से एक जेयशिंस्क है. 1930 और 1980 के बीच यहां 3,00,000 टन रासायनिक कचरे का निपटारा किया गया. रासायनिक कचरे की वजह से यहां भू-जल के साथ साथ हवा भी प्रदूषित है. जेयशिंस्क में महिलाओं की औसत उम्र 47 साल है जबकि पुरुष 42 साल की उम्र में बूढ़े हो जाते हैं.
तस्वीर: Blacksmith Institute
चेर्नोबिल, यूक्रेन
चेर्नोबिल के परमाणु हादसे को इतिहास की सबसे घातक परमाणु दुर्घटना माना जाता है. 25 अप्रैल 1986 को चेर्नोबिल परमाणु रिएक्टर में धमाका हुआ. आज भी चेर्नोबिल के 30 किलोमीटर के दायरे में कोई नहीं रहता है. परमाणु संयंत्र के पास की जमीन अब भी दूषित है. यहां अनाज पैदा करना जोखिम भरा काम है. चेर्नोबिल के नजदीक रहने वाले कई लोग कैंसर के शिकार हैं.
तस्वीर: Blacksmith Institute
हजारीबाग, बांग्लादेश
बांग्लादेश के हजारीबाग में सबसे ज्यादा चमड़े के कारखाने हैं. इनमें से ज्यादातर कारखाने पुराने तरीके से काम करते हैं और रोजाना करीब 22,000 लीटर जहरीला कचरा बड़ीगंगा नदी में बहाते हैं. ये ढाका के सबसे महत्वपूर्ण पानी के स्रोतों में से एक है. कैंसरकारी पदार्थ के कारण कई लोग त्वचा की बीमारियों से पीड़ित हैं.
तस्वीर: Blacksmith Institute
काबवे, जांबिया
जांबिया के दूसरे सबसे बड़े शहर काबवे में बच्चों के खून में भारी मात्रा में सीसा मिला है. यहां सदियों से सीसे की खानें हैं जिनसे भारी धातु धूल के कणों के रूप में निकलते हैं और जमीन में मिल जाते हैं.
तस्वीर: Blacksmith Institute
कालीमंतन, इंडोनेशिया
कालीमंतन इंडोनेशिया के बोर्नियो द्वीप का हिस्सा है. यह सोने की खदानों के लिए मशहूर है. सोने की खदानें को खोजने को लिए यहां पारे का इस्तेमाल किया जाता है. इस कारण हर साल 1,000 टन जहरीले पदार्थ पर्यावरण और भू-जल में मिल जाते हैं.
अर्जेंटीना की नदी मतांसा रियाचुएलो में करीब 15,000 कारखाने अपना कचरा बहाते हैं. विशेष रूप से रासायनिक उत्पादक नदी में एक तिहाई प्रदूषण के लिए जिम्मेदार माने जाते हैं. नदी के पानी में भारी मात्रा में निकेल, जस्ता, सीसा, तांबा और अन्य भारी धातु मिले हुए हैं. इस इलाके में पेट की कई तरह की बीमारियां आम हैं.
तस्वीर: Yanina Budkin/World Bank
नाईजीरियाई डेल्टा, नाईजीरिया
यह नाईजीरिया के सबसे घनी आबादी वाले इलाकों में से एक है. नाईजीरिया की कुल आबादी का 8 फीसदी हिस्सा यहां रहता है. जहरीले तेल और हाइड्रोकार्बन की वजह से यहां की मिट्टी और भू-जल बेहद प्रदूषित हैं. तेल दुर्घटना या फिर चोरी के कारण औसतन हर साल यहां करीब 2,40,000 बैरल तेल पहुंचता है.
तस्वीर: Terry Whalebone
नोरिल्स्क, रूस
रूस के औद्योगिक शहर नोरिल्स्क में प्रदूषण के हालात ये हैं कि हर साल करीब 500 टन तांबा और निकेल ऑक्साइड के साथ 20 लाख टन सल्फर ऑक्साइड वातावरण में उत्सर्जित होते हैं. यहां कारखानों में काम करने वाले मजदूरों की औसत उम्र अन्य रूसियों से 10 वर्ष कम है और फेफड़े का कैंसर होने का खतरा बना रहता है.