इंडोनेशिया में हर साल लगभग 1.3 करोड़ टन खाना बर्बाद होता है. कई बार ऐसा खाना भी फेंक दिया जाता है जो खाने लायक हो. ये खाना जब कचरे के ढेर में पहुंचता है तो इससे मीथेन गैसें निकलती हैं जो पर्यावरण को कार्बन डाई ऑक्साइड के मुकाबले 23 गुना ज्यादा नुकसान पहुंचाती हैं. अब कई लोग इस बर्बादी को रोक जरूरतमंदों का पेट भर रहे हैं.