1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खाने के लिए मोबाइल ऐप

१० सितम्बर २०१२

क्या आप रोज रोज एक ही तरह के खाने से बोर हो गए हैं? एक नया मोबाइल ऐप खास इस परेशानी को दूर करने के लिए बना है. स्मार्टफोन पर इस ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है.

तस्वीर: Fotolia/David Woolfenden

आईफोन, आईपैड और स्मार्टफोन के लिए खास ऐप गोजी. अब रोज रोज फ्रिज में रखी सब्जियों से कुछ बनाने के लिए सोचने की जरूरत नहीं. गोजी नाम के इस एप्लिकेशन से आप अपने फोन पर खाने की तस्वीरें देख सकते हैं. चाहे मछली का सालन हो या टमाटर के साथ ताजा लॉबस्टर.

गोजी के प्रमुख माइकल लावाल कहते हैं, "इसकी खासियत है खाना बनाने का नया तरीका बताना, चाहे वह चिकन हो, या टर्की, या मछली. जिस तरह से यह तैयार किए जाते हैं, वह अकसर अलग सा होता है."

गोजी का मकसद है किसी भी यूजर को ऐसा महसूस कराना जैसे कि वह रस्त्रां में हो, जहां आप किसी की ऑर्डर की हुई डिश देखते हैं और आपको लगता है कि आप को भी वही खाना चाहिए. लावाल कहते हैं कि इसके लिए किसी आंकड़े की जरूरत नहीं. साथ ही ऐप को आप खरीदते हुए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. मिसाल के तौर पर अगर आपको बाजार में मछली मिलती है और आपके घर में धनिया रखा है, तो आप दोनों को मिलाकर नई रेसिपी खोज सकते हैं. ऐप आपको यह भी बता देगा कि आपको और क्या सामान खरीदना है.

लावाल का कहना है कि यह ऐप खास तौर से उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें कुछ खाद्य पदार्थों से एलर्जी है. अगर आप अंडा या ग्लूटन से परेशान हो रहे हैं तो ऐप आपको इनके बगैर रेसिपी बता सकता है. इसमें दुनिया भर से 300 ब्लॉगरों ने 10,000 रेसिपी डाली हैं. कॉकटेल पसंद करने वालों के लिए अलग से रेसिपी बताए गए हैं.

लावाल कहते हैं कि गोजी लोगों को प्रेरित करने के लिए है और इसके लिए वह मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं ताकि लोग तस्वीरों का भी मजा ले सकें.

एमजी/एएम(रॉयटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें