1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खिताब की ओर बढ़ते डॉर्टमुंड के तेज कदम

१८ अप्रैल २०११

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में बायर्न म्युनिख ने शानदार वापसी की है. रविवार को म्युनिख ने बायर लेवरकूजेन को 5-1 से रौंद दिया. इस जीत के साथ ही म्युनिख तीसरे स्थान पर पहुंचा. डॉर्टमुंड खिताब की ओर.

तस्वीर: AP

अंक तालिका में दूसरे नंबर की टीम बायर लेवरकूजेन बायर्न म्युनिख के सामने संघर्ष भी न कर सकी. म्युनिख ने आक्रमक अंदाज में खेल की शुरुआत की. सातवें मिनट में ही लेवरकूजेन ने पहला गोल खा लिया. रोफेस ने म्युनिख को 1-0 की बढ़त दिलाई. इसके बाद का मैच तो अर्जेंटीनियाई स्ट्राकर गोमेज के नाम रहा. गोमेज पहले ही हाफ में लगातार तीन गोल भड़भड़ा दिए. हैट्रिक की बदौलत म्युनिख की विशाल जीत भी हुई और गोमेज भी बुंडेसलीगा के इस सत्र में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए. गोमेज अब तक 22 गोल दाग चुके हैं.

मैच पूरी तरह म्युनिख की लहर और पकड़ में रहा. हालांकि 62वें मिनट में लेवरकूजेन ने एक गोल कर स्कोर 4-1 किया. लेकिन बायर्न फिर भी नहीं माना. 75वें मिनट में फ्रांसीसी स्ट्राइकर रिबेरी ने म्युनिख के लिए एक और गोल किया और चार गोल की बढ़त और प्रशंसकों के चेहरे पर मुस्कुराहट बरकरार रखी.

बुंडेसलीगातस्वीर: AP

एक अन्य मुकाबले में टॉप बुंडेसलीगा टीम बोरुसिया डॉर्टमुंड ने फ्राइबुर्ग को आसानी से हरा दिया. डॉर्टमुंड ने तीन गोल दागे. वहीं फ्राइबुर्ग एक भी गोल न उतार सका. इस जीत के साथ ही डॉर्टमुंड ने तीन अंक सुरक्षित कर लिए. अंक तालिका में डॉर्टमुंड 69 अंकों के साथ पहले, 61 अंकों के साथ बायर लेवरकूजेन दूसरे और 55 अंकों वाला म्युनिख तीसरे स्थान पर है. डॉर्टमुंड अब तक तीन बार बुंडेसलीगा खिताब जीत चुका है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें