1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खिताब के और नजदीक डॉर्टमुंड

१५ अप्रैल २०१२

मोएन्शन ग्लाडबाख बुंडेसलीगा में जीत के बाद चैंपियंस लीग के एक कदम और नजदीक पहुंच गया है. अपने घरेलू मैदान पर ग्लाडबाख ने कोलोन को 3-0 से पीट दिया.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

ग्लाडबाख के लिए वेनेजुएला के स्ट्राइकर हुआन आरांगो, मिडफील्डर मार्को रोएस और डिफेंडर टोनी यांत्शेके ने गोल किए. बुंडेसलीगा के छह मैचों में ग्लाडबाख की यह पहली जीत है. जबकि कोलोन के लिए यह पांचवीं हार है.

अब जबकि तीन ही मैच बाकी हैं, तो ग्लाडबाख चौथे नंबर पर है. पांचवें नंबर पर मौजूद श्टुटगार्ट से उसके 7 अंक ज्यादा हैं. यानी अगर वे अपनी यह जगह बनाए रखते हैं तो चैंपियंस लीग में जगह बना लेंगे. उनसे एक नंबर ऊपर तीसरे नंबर की टीम शाल्के के पास ग्लाडबाख से बस एक अंक ज्यादा है.

डॉर्टमुंड के लिए राह मुश्किल नहीं है. अगर वह शनिवार को अपने मैदान पर ग्लाडबाख को हरा देते हैं तो उसकी जगह और पक्की होगी. शाल्के को 2-1 से हराकर वह अंक तालिका में सबसे ऊपर है. दूसरे नंबर की टीम बायर्न म्यूनिख उससे 8 अंक पीछे है. म्यूनिख को बीते शनिवार माइंत्स के साथ ड्रॉ से संतुष्ट होना पड़ा. अब उनके लिए डॉर्टमुंड को खिताब जीतने से रोक पाना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

डॉर्टमुंड के कोच युर्गेन क्लॉप की टीम बुंडेसलीगा का नया रिकॉर्ड बना चुकी है. उसने एक सीजन में लगातार 25 मैच जीते हैं. लेकिन क्लॉप फिलहाल अपनी मुट्ठियां ढीली छोड़ने को तैयार नहीं हैं. वह कहते हैं, “अच्छा तो लग रहा है, लकिन अभी फैसला नहीं हुआ है.”

कोलोन को लिए यह हार खासी महंगी पड़ी है. वह 16वें नंबर पर है और उसे अपनी जगह बचाने के लिए प्ले ऑफ खेलना पड़ सकता है. यानी उसे जर्मनी की दूसरे दर्जे की लीग में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम से मुकाबला करना पड़ सकता है.

कोलोन ने गुरुवार को ही नॉर्वे के रहने वाले कोच स्टेल सोलबेकन को हटाकर फ्रांक शैफर को जगह दी थी. अब शैफर के सामने पहाड़ सी चुनौती है. अगले सप्ताहांत में कोलोन को श्टुटगार्ट से भिड़ना होगा. मुकाबला कोलोन के मैदान पर होगा लेकिन श्टुटगार्ट पिछले 9 मैचों में से एक भी नहीं हारा है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

ग्लाडबाख और कोलोन दोनों को ही इस सीजन के आखिर तक अपने स्टार खिलाड़ियों से वंचित रहना पड़ेगा. रोएस ग्लाडबाख को छोड़कर मौजूदा चैंपियन डॉर्टमुंड के साथ जा रहे हैं. कोलोन के लिए खेलने वाले जर्मनी के राष्ट्रीय स्टार लुकास पोडोलस्की भी आर्सेनल के लिए खेलेंगे.

काइजर्सलाउटर्न के पास भी बाहर होने से बचने का मौका अब आंकड़ों की बाजीगरी पर निर्भर करेगा. न्यूरेन्बर्ग के हाथ 0-2 की हार के बाद वह अंक तालिका में सबसे नीचे है. हेर्था बर्लिन नीचे से दूसरे नंबर पर है. उसने लेवरकुजेन के खिलाफ मैच को नाटकीय ढंग से 3-3 से ड्रॉ करा दिया. बर्लिन ने अपने तीनों गोल दूसरे हाफ के 15 मिनट में जुटाए.

ऐसा लगता है कि आउसबर्ग बाहर होने से बच गया है. उसने 2009 के चैंपियन वोल्फ्सबुर्ग को 2-1 से हरा दिया. अब वह कोलोन से 4 अंक आगे है.

हैम्बर्ग अंक तालिका में 14वें नंबर पर है. हनोवर को 1-0 से हराकर उसने संघर्ष की राह पर अपनी जगह नहीं छोड़ी है. श्टुटगार्ट लीग में पांचवें नंबर पर है और लगता है कि उसने यूरोपा लीग के अगले सीजन में जगह पक्की कर ली है. शुक्रवार की रात वेर्डर ब्रेमन को 4-1 से रौंद कर उसने उम्मीदें पक्की कर दी.

आईबी/एएम (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें