1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खिलाड़ियों की खराब फिटनेस से टीम इंडिया मुश्किल में

१२ जुलाई २०१०

हरभजन सिंह और ज़हीर खान की गैरमौजूदगी से कमजोर पड़ी टीम इंडिया के हमलों की धार को अब श्रीसंत के घुटनों की चोट का दंश भी झेलना होगा. इस चोट की वजह से श्रीसंत रविवार को अभ्यास में शामिल नहीं हुए.

तस्वीर: AP

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के हमलों की कमान श्रीसंत के कंधो पर ही थी लेकिन उनके घुटने ने जवाब दे दिया है. सोमवार तक एमआरआई की रिपोर्ट आएगी उसके बाद ही पता चलेगा कि वो कब तक मैदान पर वापस लौटेंगे. हरभजन बुखार में तप रहे हैं और ज़हीर खान कंधो की सर्जरी के लिए दक्षिण अफ्रीका में हैं.

नई गेंद से हमले की शुरूआत की जिम्मेदारी अब ईशांत शर्मा के पास होगी. अगर श्रीसंत की वापसी नहीं हो पाती तो भारतीय टीम में नए खिलाड़ी जयदेव को मौका मिल सकता है.जयदेव भारत की ए टीम के साथ इंग्लैंड में खेल चुके हैं. हालांकि अब इस बात के आसार कम ही हैं कि भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरे. अगर धोनी ऐसा करना चाहें तो ज़हीर की जगह टीम में शामिल किए गए अभिमन्यु मिथुन ही उनकी पहली पसंद होंगे.

नहीं खेलेंगे भज्जीतस्वीर: AP

मंगलवार से भारतीय टीम श्रीलंका बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के साथ एक तीन दिन का वार्मअप मैच भी खेलेगी.

टीम के अभ्यास पर मौसम की भी खूब मार पड़ी. बारिश की बौछारों ने टीम को मैदान में उतरने नहीं दिया. बाद में खिलाड़ियों ने जिम में कसरत करके इसकी कसर निकाली. बारिश की मार टीम को कम या बिना अभ्यास किए ही मुकाबले में उतरने पर भी मजबूर कर सकती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः आभा एम

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें