1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजयूरोप

खुदाई में 2500 साल पुराने हेलमेट और मंदिर की दीवार मिली

२ फ़रवरी २०२२

इटली के दक्षिणी हिस्से में पुरातत्वविदों को खुदाई में सदियों पुराने दो हेलमेट और ईंटों की एक दीवार मिली है. इटली में साल 1750 से ग्रीक साम्राज्य के निशान खोजे जा रहे हैं.

खुदाई में मिला हेल्मेट. अधिकारियों के मुताबिक, 2500 साल पुराने हेल्मेट अच्छी स्थिति में हैं.
खुदाई में मिला हेल्मेट. अधिकारियों के मुताबिक, 2500 साल पुराने हेल्मेट अच्छी स्थिति में हैं.तस्वीर: Archaeological Park of Paestum and Velia/AP/picture alliance

पुरातत्वविदों को दक्षिणी इटली में ग्रीक सभ्यता के समय के दो हेलमेट और एक दीवार मिली है. इटली के संस्कृति मंत्री दारियो फ्रांच्सकिनी ने बताया कि ये अवशेष पर्यटन के लिए मशहूर वेलिया इलाके में मिले हैं. यहीं से करीब 40 किलोमीटर दूर प्राचीन पेस्तुम शहर दुनिया भर में सबसे बेहतर तरीके से संरक्षित ग्रीक मंदिरों के लिए जाना जाता है. माना जा रहा है कि वेलिया में मिले अवशेष भी ग्रीक दौर के ही हैं. पहली बार वेलिया की पहचान 540 ईसा पूर्व हुई थी. वेलिया और पेस्तुम प्राचीन मागना ग्राइकिया यानी विशाल ग्रीक का हिस्सा थे. प्रख्यात दर्शनशास्त्रियों परमानीड्स और जेनो के लिए भी ये इलाका जाना जाता है. वे यहीं के रहने वाले थे. जेनो के दौर में इस जगह को एलिया के नाम से जाना जाता था.

वेलिया में खुदाई के दौरान निकली दीवार. इसे ग्रीक सभ्यता के किसी मंदिर की दीवार माना जा रहा है.तस्वीर: Parco Archeologico Paestum e Velia/ANSA/dpa/picture alliance

ग्रीक देवी के लिए चढ़ावा

इटली के संस्कृति मंत्रालय ने बताया है कि वेलिया में खुदाई के दौरान मिला हेलमेटों का जोड़ा, इमारत के अवशेष, फूलदान और धातु के टुकड़े (जो हथियार हो सकते हैं) अच्छी हालत में मिले हैं. राज्य के संग्रहालय निदेशक मासिमो ओसाना ने बताया कि वेलिया के जिस हिस्से में खुदाई हुई है, उसे देख कर लगता है कि यहां मिले अवशेष ग्रीक सभ्यता में युद्ध और बुद्धि की देवी माने जाने वाली अथेना को चढ़ाया कोई चढ़ावा हों. यहां निकली दीवार किसी मंदिर की दीवार जैसी लगती है. ईसा पूर्व छठी सदी में यहां से कुछ दूरी पर टायरेनियन समुद्र में एक बड़ी जंग हुई थी. इसमें कोर्सिका के तट पर ग्रीक सेनाओं ने एट्रोस्केन सेनाओं और उनके कार्थजेनियन सहयोगियों को हराया था.

2020 में "स्नैक बार" मिला था

इटली के ही पोम्पेई में 2020 में गर्म खाने-पीने की दुकानों के अवशेष मिले थे. ये इलाका करीब दो हजार साल पहले एक ज्वालामुखी विस्फोट में दब गया था. जब खुदाई की गई तो पुरातत्व विभाग को यहां तांबे के बर्तन, वाइन फ्लास्क, सिरामिक के जार, सूप और खाना बनाने के बर्तन मिले थे

साल 2020 में मिला स्नैक बार. यहां मिले सिरामिक के जारों से खाने का अंदाजा भी होता है. विशेषज्ञों के मुताबिक, पक्षी और मछली भोजन का हिस्सा थे.तस्वीर: Luigi Spina/ROPI/picture alliance

खुदाई में निकली दुकानों के काउंटरों पर यहां बेचे जाने वाले जानवरों की छवियां बनी होती थीं. एक दुकान के काउंटर के पास इंसानी हड्डियां भी मिली थीं. प्राचीन पोम्पेई कस्बा आज के नेपल्स शहर से 23 किलोमीटर दूर है. यहां साल 1750 से 66 हेक्टेयर इलाके में खुदाई चल रही है.

पेस्तुम और वेलिया के इलाके में लगातार अन्वेषण चल रहा है. इटली में कई जगहों पर ग्रीक सभ्यता के निशान दिख जाते हैं. तस्वीर: Archaeological Park of Paestum and Velia/AP/picture alliance

फ्रांच्सकिनी ने कहा कि वेलिया में खुदाई से निकले अवशेष बताते हैं कि पुरातात्विक शोध में निवेश की कितनी अहमियत है. "ये हमें भूमध्य के इतिहास के अहम पहलुओं से रूबरू कराता है."

आरएस/एके (एपी, डीपीए)

पाकिस्तान में सबसे पुराने बौद्ध मंदिर की खोज

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें