1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खुद को बदलती रहती हैं लारा दत्ता

१७ अगस्त २०१०

मॉडल से ब्यूटी क्वीन और फिर हिंदी फिल्मों में एक सफल करियर बना चुकी लारा दत्ता मानती है कि खुद को लगातार बदलते रहने से ही उन्हें कामायाबी मिली है. सात साल के फिल्मी करियर में लारा ने कई तरह की भूमिकाएं निभाई हैं.

बदलते रहने वाली लारातस्वीर: UNI

सफल मॉडल, ब्यूटी क्वीन और कुछ फिल्में कर लेने का ये मतलब नहीं हैं कि लारा दत्ता अब बस बैठकर तमाशा देखें और अपनी पिछली कामयाबी का मज़ा लें. लारा कहती हैं," मैंने अपने करियर में अपने काम का आनंद उठाया है और मैं चाहती हूं कि आगे भी ऐसा ही करती रहूं." आखिरी बार लारा दत्ता साजिद खान की फिल्म हाउसफुल में नजर आईं थीं. लारा मानती हैं कि वो भारत की उन चुनिंदा महिलाओं में हैं जो बदन दिखाने वाले कपड़ों में भी अश्लील नहीं दिखतीं.

लारा और शाहरुखतस्वीर: Eros International

लारा याद करती हैं कि फिल्म ब्लू के लिए उन्हें काफी मेहनत कर अपना फिगर रोल के हिसाब से ढालना पड़ा. इसी तरह हाउसफुल में भी गृहिणी की भूमिका के लिए भी उन्हें अपने फिगर में काफी बदलाव लाना पड़ा.यहां उन्हें गृहिणी होने के बावजूद ग्लैमरस भी दिखना था. लारा मानती हैं कि इन बदलावों सें उन्हें भी फायदा होता है.

लारा इस बात के लिए ऊपरवाले का शुक्र अदा करती हैं कि कभी उनसे ओछे या सस्ते किस्म का प्रचार पाने वाले काम करने के लिए नहीं कहा गया. लारा चाहती हैं कि दर्शक उनके बारे में अच्छी राय रखें और अब तक यही होता भी आया है. हालांकि अच्छी भूमिकाएं करने के लिए तारीफ पाने के बावजूद लारा की झोली में इस साल ज्यादा फिल्में नहीं हैं. इस साल वो सुधीर मिश्रा की और देवदास और फरहान अख्तर की डॉन-2 में नज़र आएंगी. लारा कहती हैं कि भले ही उनकी कुछ फिल्में नहीं चलीं लेकिन बाकी के लिए उनके काम की तारीफ हुई. आगे भी वो जल्दबाजी करने की बजाए उन फिल्मों को ही तरजीह देंगी जिनमें कुछ कर दिखाने का मौका मिले.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें