1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खूनी खेल बंद हो: पोप

२५ दिसम्बर २०११

सीरिया में चल रहा खूनी खेल बंद हो और इस्राएल फलीस्तीन बाततीच शुरू करें, रविवार को क्रिसमस के मौके पर वैटिकन में पोप बेनेडिक्ट सोलहवें ने यही संदेश दिया. इधर शांति की अपील हुई उधर नाईजीरिया की दो चर्चों में बम हमला हुआ.

तस्वीर: dapd

वैटिकन में सेंट पीटर्स बेसिलिका के झरोखे से जब पोप ने बाहर झांका तो हजारों सैलानी, श्रद्धालु और सैकड़ों रंग बिरंगे कपड़ों वाले स्विस गार्ड और इटली की सेना बैंड के जवान उनकी एक झलक पाने और उनका अभिवादन करने के लिए मौजूद थे. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर विशेष प्रार्थना के बाद 84 साल के पोप सुबह सुबह काफी ताजा दिखा रहे थे. उन्होंने कहा कि क्परिसमस के मौके पर उन्होंने प्रार्थना की है कि प्रभु ईसा मसीह के जिस जन्म के मौके को ईसाई लोग इतनी धूमधाम से मनाते हैं वह उन्हें मुश्किल हालातों से बचाए.

तस्वीर: dapd

पोप ने अपने भाषण में अफ्रीका के शरणार्थियों और थाईलैंड के बाढ़ पीड़ितों के साथ ही म्यांमार में ज्यादा राजनीतिक संवाद और इराक, अफगानस्तान के साथ ही अफ्रीका के इलाकों में स्थिरता की ओर लोगों का ध्यान दिलाया. पोप ने कहा का उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है जो इस्राएली और फलीस्तीनियों को बातचीत की मेज पर आने में मदद करेंगे. पोप ने सीरिया के बारे में कहा, "वो सीरिया की हिंसा का खत्म करे वहां पहले ही बहुत खून बह चुका है."

तस्वीर: dapd

पोप ने अपने भाषण में नाइजीरिया के चर्चों पर हुए हमले का जिक्र नहीं किया. हालांकि वैटिकन ने धमाकों की निंदी की और इन्हें आतंकवादी हमला कहा. रविवार तड़के सुबह क्रिसमस की प्रार्थना के दौरान नाइजीरिया की राजधानी अबूजा के पास एक कैथोलिक चर्च में बम फट पड़ा. इस हमले में कम से कम 25 लोगों की जा गई है. दूसरा बम नाइजिराया के जोस शहर के एक चर्च के पास फटा.

तस्वीर: dapd

वैटिकन की प्रेस ऑफिस ने यह जानकारी दी है कि पोप का भाषण बहुत पहले ही तैयार कर लिया गया था. भाषण के बाद पोप ने मंगोलियाई, माओरी, अल्बानियाई, अरामाई से लेकर तमिल, थाई समेत 65 भाषाओं में क्रिसमस का बधाई संदेश दिया. 65 भाषाओं में दिया गया बधाई संदेश गौरानी और लातिन पर जा कर खत्म हुआ जिसके बाद चर्च की घंटियां बज उठीं.

रिपोर्टः एपी/एन रंजन

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें